Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। बीजेपी अब सिद्धांत, आदर्श, मर्यादा वाली पार्टी नहीं रह गई है. जिस अटल को भाजपा के नेताओं ने जीते-जीते मार दिया था, उस अटल की मौत को अब भाजपाई भूनाने में लग गए हैं यह मेरे लिए बहुत ही पीड़ादायक है. मैं भाजपा की इस खोखली राजनीति से बहुत आहत हूँ. मुझें सरकार की इस दिखावे पन पर शर्म आ रही है. ये कहना है अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का. करुणा शुक्ला भाजपा से विधायक और सांसद रह चुकी हैं. लेकिन अब वह कांग्रेस पार्टी में हैं.
करुणा शुक्ला ने कहा कि, 2004 में जब वाजपेयी जी की सरकार नहीं बनी और वे जब सिर्फ सांसद रह गए तो उसके बाद क्या हुआ धीरे-धीरे सब उन्हें भूल गए. भाजपा फिर अटलमय से मोदीमय हो गई. यहां तक की आडवानी को भी पार्टी में उपेक्षित कर दिया. छत्तीसगढ़ में 15 साल रमन सरकार है. इन सालों में अटल जी को लेकर कितनी घोषणा उनके जीवित रहते हुई है. जिस अटल चौराहे का निर्माण गांव-गांव में हुआ वह भाजपा में बुजुर्गों की उपेक्षित हो गए थे. लेकिन अब मौत के बाद उसे संवारने का होने वाला है. वाजपेयी जी के कार्यकर्ता रमन सिंह को अभी तक सिर्फ मोदी की याद आ रही थी, अब चुनाव के चलते अटल जी की याद आने लगी है.
मैं भाजपा कभी नहीं छोड़ती, लेकिन जब पार्टी ही अपने उद्देश्यों से भटक गई, बड़े-बुजुर्गों को जब अपमानित किया जाने लगा. आदर्श, सिद्धांत और मर्यादा जब बीजेपी में बची ही नहीं तो उसे छोड़ना ही बेहतर था. सरकार ने जनहित के मुद्दों को छोड़कर अब अटल जी की मौत को वोट के तौर पर इस्तेमाल करने में जुट गई है. लेकिन जनता क्या जलकी जमीन घोटाला, भदौरा जमीन घोटाला, 5 साल बोनस, नसबंदीकांड, गर्भाशयकांड, आंखफोड़वाकांड, झीरमकांड भूल जाएगी? नहीं भूलेगी जनता को सब याद है और वह चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी.
::/fulltext::रायपुर । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा से एयरपोर्ट से निकली. यात्रा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, भाजपा महासचिव सरोज पाण्डेय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रमेश बैस, नंदकुमार साय सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हैं. दिल्ली से अस्थि कलश लेकर धरम लाल कौशिक, सरोज पाण्डेय और केदार कश्यप रायपुर पहुँचे. राज्य स्टेट हैंगर में कौशिक ने अस्थि कलश मुख्यमंत्री रमन के हाथों दिया. इसके बाद फिर स्टेट हैंगर से अस्थि कलश यात्रा की शुरुआत हुई.
यात्रा वीआईपी रोड, तेलीबांधा, घड़ी चौक होते हुए बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुँचेगी. एकात्म परिसर में मुख्यमंत्री रमन सिंह 27 जिलों के भाजपा अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपेंगे. वहीं 23 अगस्त कल राजिम में अटल जी के अस्थि का विसर्जन तीनों नदियों के संगम महानदी में करेंगे.
::/fulltext::बीजापुर. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार मिल रही सफलता से नक्सली संगठन बौखलाए हुए है. जवानों से इसका बदला लेने के लिए नक्सली जगह-जगह पर आगजनी, मार्ग को बाधित कर पर्चे फेंक रहे है. इसके बाद आज माओवादी संगठन ने एक प्रेस नोट जारी किया है.
माओवादियों ने प्रेस नोट जारी करते लिखा है कि निर्दोष ग्रामीणों को पकड़कर उनकी हत्या की जा रही है, फिर उनकों मुठभेड़ का नाम दे दिया जा रहा है. जबकि मारे गए ग्रामीणों को नक्सलियों से कोई वास्ता तक नहीं है. बीते दिनों साप्ताहिक बाजार में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई. प्रेस में नुलकातोंग एंकाउंटर पर माओवादियों ने कहा कि 6 अगस्त को 15 ग्रामीणों की हाथ-पैर बांधकर उन पर फायरिंग की गई है. उसके बाद इस हत्या को मुठभेड़ में माओवादियों को मार गिराने का दावा कर दिया था.
माओवादियों ने आगे लिखा है कि सुरक्षा बलों पर फर्जी मुठभेड़ और मेट्टागुड़ा में महिलाओं से सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है. साथ ही नुलकातोंग 15 माओवादियों को ढेर करने के पुलिसिया दावों का माओवादियों संगठन ने खण्डन किया है. साथ ही माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करने का आरोप लगाया है.
माओवादियों ने ये भी आरोप लगाया कि जवान सर्चिंग गश्त अभियान के नाम पर अंदरुनी इलाके में जनता के अस्तवित्व को तोड़फोड़ कर रहे है. उसके साथ ही लूट-पाट तक की घटना को अंजाम दे रहे है. ये सभी आरोप माओवादियों ने जवानों पर लगाए है.
::/fulltext::प्रदेश के अन्य कई हिस्सों मे भी डेंगू तेजी से फैल रहा है.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के चलते लोक शिक्षण एवं स्वास्थ्य संचालनालय ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. संचालनालय ने एक आदेश जारी कर स्कूली विद्यार्थियों को गणवेश में पूरा तन ढंकने वाले कपड़े पहनने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में डेंगू ने अपने पांव पसार रखे हैं. पिछले दिनों भिलाई, दुर्ग व राजनांदगांव में डेंगू के कहर से अनेक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक डेंगू से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा, प्रदेश के अन्य कई हिस्सों मे भी डेंगू तेजी से फैल रहा है. इस घातक बीमारी से विद्यार्थियों को बचाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल में पालन करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं. शासन से आए निर्देश के अनुसार, स्कूलों मे नियमित साफ-सफाई के अलावा पानी जमा होने वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर व डीडीटी का छिड़काव करने की बात कही गई है. इसके साथ बच्चों को मध्याह्न् भोजन के दौरान पानी उबालकर पिलाने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं शाला परिसर में टैंक, अंडरग्राउंड वाटर स्टोरेज, कूलर, पानी के कंटेनर या आस-पास बनी नालियों की नियमित सफाई रखनी है. इसके अलावा शाला परिसर में किसी भी प्रकार से पानी जमा नहीं होने देना है, ताकि वहां मच्छर पनपने ना पाएं. जारी निर्देश के अनुसार, शाला परिसर की ऐसी जगह जहां मच्छर पनपने का खतरा दिखाई देता हो, वहा मिट्टी का तेल, ब्लीचिंग पाउडर, कीटनाशक आदि स्वास्थ्य विभाग के केंद्रों से प्राप्त कर छिड़काव करना है. वहीं जहां संभव हो सके स्कूल में मॉस्किटो क्वायलस्प्रे या लिक्विड मशीन का उपयोग कर बच्चों को मच्छरों से पूरी तरह बचाने के उपाय करने हैं.
स्कूल परिसर के अलावा, शौचालय में भी नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मिशन ने स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय इकाइयों से भी डेंगू रोधी पोस्टर पंपलेट प्राप्त कर स्कूलों में उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.
::/fulltext::