Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
Washington: वैज्ञानिकों ने मिनी नाम का एक रोबोट बनाया है जो बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकता है और इस काम में उनके लिए मददगार साबित हो सकता है. दरअसल यह रोबोट बच्चों को बता सकता है कि उन्हें कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए, इसके अलावा कहानियों पर वह उसी तरह प्रतिक्रिया दे सकता है जैसे कि कोई इंसान हो. अमेरिका में विस्कोसिन-मेडिसन यूनिवर्सिटी में स्नातक के छात्र जोसफ माइकलिस ने कहा, ‘‘ रोबोट से एक ही मुलाकात के बाद बच्चे कह रहे थे कि किसी के साथ मिलकर पढ़ना मजेदार है. ’’
शोधकर्ताओं का मानना है कि साथी की तरह पेश आने वाले रोबोट जल्द ही घरों का हिस्सा बन जाएंगे. उन्होंने दो हफ्ते का एक रीडिंग प्रोग्राम बनाया, जिसका हिस्सा 25 किताबें थीं. इसमें मिनी एक श्रोता की भूमिका में थी. शोध में शामिल बच्चों ने किताबें रोबोट के सामने जोर से पढ़कर सुनाई. रोबोट यह देख सकता था कि बच्चे ने किताब में कितनी प्रगति की है, इसके अलावा वह कहानी पर प्रतिक्रिया भी देता.
Bakrid 2018: ईद का मौका है. हर तरफ शॉपिंग का माहौल है. हर मुस्लिम के घर में ईद (Eid ul-Adha) के जश्न की तैयारियां चल रही हैं, बच्चे नए कपड़े खरीद रहे हैं. महिलाएं कपड़ों के साथ-साथ खास दिखने के मेकअप और जूलरी की खरीदारी कर रही हैं. इसी बीच आज रात मेहंदी के लिए आर्सिस्ट या फिर घरों की महिलाएं ही नए-नए मेहंदी डिज़ाइन्स खंगाल रही हैं.
ईद (Bakrid) के दौरान मेहंदी का अलग ही रंग चढ़ता है. ईद से पहले की रात को सभी लड़कियां एक-दूसरे के मेहंदी लगाती हैं. ईद की सभी तैयारियों को पूरा कर ये लड़कियां एक घर में इकठ्ठा होकर एक-दूसरे की ही नहीं बल्कि घर में मौजूद सभी महिलाओं के हाथों पर मेहंदी रचाती हैं. अगर आप आज रात यही करने वाली हैं तो यहां दी गई आसानी से बनने वाली इन डिज़ाइन्स को पहले ही अपने फोन में सेव कर लें. नीचे दी गई सभी डिज़ाइन्स को आप चुटकियों में लगा सकती हैं.
::/fulltext::
वैसलीन से तो हर कोई वाकिफ है, ऐसा कोई नहीं जिसके घर में कभी वैसलीन न लाया गया हो। लेकिन क्या आप वैसलीन का इस्तेमाल केवल सूखे होंठों पर लगाने के लिए करते है? ज्यादातर लोग यहीं करते है। क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि वैसलीन का इस्तेमाल और भी कई तरीकों से किया जा सकता है।
आइए जानते है, वैसलीन को और किन तरिकों से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके आश्चर्यजनक फायदे:
भारत में ऑनलाइन किराना बाजार का चलन बढ़ता जा रहा है। एमेजॉन, बिग बास्केट और ग्रॉफर्स जैसी ऑनलाइन कंपनियां ग्राहकों को यह सुविधाएं दे रही हैं। फ्लिपकार्ट भी इस रेस में शामिल हो गई है। फ्लिपकार्ट ने अपना ग्रॉसरी स्टोर सुपरमार्ट लांच कर दिया हैफ्लिपकार्ट ने अपना ग्रॉसरी स्टोर सुपरमार्ट लांच कर दिया है। इसमें ग्राहक मोबाइल, टीवी, फ्रिज आदि के साथ ग्रॉसरी पर भी डिस्काउंट मिलेगा। यहां से ग्राहक Today’s Steal Deal के तहत महज एक रुपए में एक किलोग्राम चावल, दाल, आटा आदि खरीद सकते हैं।
ग्राहकों यह ऑफर तभी मिलेगा जब आपका शॉपिंग ऑर्डर न्यूनतम 600 रुपए तक का हो। इसी तरह अगर बिग बास्केट से खरीदारी करते हैं तो आप 2000 रुपए की न्यूनतम शॉपिंग करने पर एक रुपए में इन चीजों को खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने फिलहाल यह सेवा बेंगलुरू और हैदराबाद में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी जल्द ही इसे दिल्ली में भी पेश करेगी। ऑनलाइन कंपनियां फ्री डिलीवरी, जल्दी शिपिंग और सेल में प्रोडक्ट्स को पहले खरीदने का मौका भी देती है। फ्लिपकार्ट के इस प्रोग्राम की सीधी टक्कर अमेजन प्राइम से है। अमेजन प्राइम के तहत भी यह सर्विसेज दी जाती हैं।