Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जियो फोन 2 (Jio Phone 2) की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. जियो फोन 2 की फ्लैश सेल में मोबाइल लेने के लिए आपका Jio.com पर लॉग इन करना होगा.
नई दिल्ली : जियो फोन 2 (Jio Phone 2) की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. जियो फोन 2 की फ्लैश सेल में मोबाइल लेने के लिए आपका Jio.com पर लॉग इन करना होगा. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं सालना आम बैठक में की थी. पहले 15 अगस्त से फोन की बिक्री शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन फिर उसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया था.
Jio Phone 2 - फीचर्स
जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है और बुकिंग के वक्त ही ग्राहक को पूरी कीमत का भुगतान करना होगा. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि Jio Phone 2 की डिलीवरी कब से शुरू होगी. जियो फोन 2 में क्वर्टी कीपैड, गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप का सपोर्ट भी मिलेगा. इस फोन में नैनो डुअल सिम स्मार्टफोन होगा. इसकी 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले है. 512 एमबी की रैम और चार जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है. अगर यूजर चाहे तो इसको 128 जीबी तक बढ़ा सकता है. यह काई ओएस पर चलता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है. बैटरी 2000 एमएएच की है. Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है. इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं. इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है.
Jio Giga Fiber
एक ज्योतिष ने वाजपेयी की उम्र को लेकर भविष्यणी वर्ष 2011 में की थी जो बेहद चौकाने वाली है और वो भविष्य वाणी अाज के हालात को जोड़ती दिख रही है.....
::/introtext::रायपुर. अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में लंबे समय से भर्ती है. उनकी कुंडली के मुताबिक एक ज्योतिष ने उनकी उम्र को लेकर भविष्यणी वर्ष 2011 में की थी जो बेहद चौकाने वाली है और वो भविष्य वाणी अाज के हालात को जोड़ती दिख रही है. यह भविष्यवाणी उनकी कुंडली के अाधार पर उके जन्मदिन के मौके पर की गई है.
भूतपूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को दोपहर दो बजे ग्वालियर मध्यप्रदेश में हुआ था. उनकी कुंडली मेष लगन की है और लगनेश मंगल का स्थान बारहवे भाव मे है. लगनेश से ग्यारहवे केतु है और लगनेश से दसवें सूर्य गुरु वक्री बुध है, लगनेश से नवे भाव में शुक्र चन्द्र है, लगनेश से अष्टम में शनि है, इस प्रकार से आपके कुल चार भाइयों की संख्या मिलती है, तीन बहिने भी मिलती है, शुक्र चन्द्र राहु की हैसियत को प्रदर्शित करती है.
भाई बहिनो की संख्या को जोडने के लिये लगनेश के त्रिकोण की राशियों के नम्बर को जोड लेना एक आसान तरीका है, जिसमे मीन की तीन कर्क की चार और वृश्चिक की आठ संख्या को जोडने पर पन्द्रह की संख्या आती है इस संख्या को छोटा बनाने के लिये आपस में जोडा तो कुल संख्या छ: की मिलती है, आगे की सन्तति चलने के लिये कुछ छ: की संख्या को ही माना जा सकता है आपने शादी ही नही की. मंगल के बाद वाले त्रिकोण में राहु का होना आपकी एक छोटी बहन को भी बताता है, आपके पिता के भाई बहनो की संख्या कुल तीन मिलती है जिनमें दो भाई तो मिलते है लेकिन बुध के वक्री होने के कारण होना नही मिलता है. माता के स्थान मे राहु के होने से माता का पिता से जल्दी परलोक सिधारना मिलता है, पिता का बाद में जाना मिलता है, आखिरी वक्त में रहने वाले स्थान से उत्तर दिशा में उनके इलाज का कारण भी मिलता है. सूर्य का नवे भाव में होना और गुरु के साथ मे होना पिता को शिक्षक के रूप में भी जाना जा सकता है.
पिता से नवे भाव मे सिंह राशि का होना आपके दादा के लिये अपनी स्थिति को बताता है, जो संख्या में दो की गिनती में मिलते है, आपके दादा की हैसियत पुजारी और पूजा पाठ वाले काम धार्मिक कृत्य तथा कथा भागवत को पढना भी मिलता है, बारहवे राहु होने के कारण एक ज्योतिषी के रूप में भी उनकी औकात को माना जा सकता है. राहु के द्वारा चौथे भाव में शनि का उच्च का होना पिता का स्थान परिवर्तन मिलता है, पिता के बारहवे भाव में शुक्र चन्द्र का होना पिता का जन्म किसी नदी के किनारे होना और वहां शंकर जी की स्थापना होने की बात भी मिलती है. वास्तव में इनके पिता का जन्म स्थान जिला आगरा में बटेश्वर नामक स्थान में हुआ था और वहां यमुना नदी बहती भी है तथा महाराज भदावर के द्वारा स्थापित शिव स्थान भी जो बड के पेड के नीचे स्थापित होने के कारण बटेश्वर के नाम से प्रसिद्ध भी है. कुंडली के अनुसार केतु ही राज्य को देने वाला है,तथा केतु से तीसरे भाव में लगनेश मंगल का होना पद के रूप में सर्वोच्च पद का देने वाला भी माना जाता है. गुरु का स्वराशि में होना और सूर्य के साथ होना धर्म और कानून की रक्षा करने वाला भी माना जाता है.
राहु शुक्र चन्द्र की युति होने से आपकी रुचि कविता करने में भी मानी जाती है,शुक्र का वृश्चिक राशि मे चन्द्रमा के साथ होने से दादा और पिता की सम्पत्ति का त्याग भी माना जा सकता है. अपने हिस्से की सम्पत्ति को राहु को प्रदान करने का मतलब किसी पुस्तकालय या स्कूली कार्यों के लिये दान मे देना भी माना जा सकता है. राहु का नवे भाव में मंगल का होना लगन से मंगल का दक्षिण-पूर्व दिशा में होना पिता का पलायन बटेश्वर से ग्वालियर में होना भी माना जा सकता है.
आपके पिता की केन्द्र आयु चौरासी साल थी, जिसमे से बारह साल राहु के द्वारा समाप्त करने से बहत्तर साल कुछ महिने की मिलती है, उसी प्रकार से आपकी केन्द्र आयु भी इतनी है लेकिन राहु के चौथे भाव में बैठने के कारण बारह साल राहु के द्वारा प्रदान किये गये है.
::/fulltext::