Monday, 23 December 2024

All Categories

3612::/cck::

tangled-legs : इस तरह बैठना देखने में काफी अजीब लगता है, लेकिन शायद खतरनाक नहीं है.....

::/introtext::
::fulltext::

नई दिल्ली: ऊपर वाली तस्वीर देखकर सबसे पहले दिमाग में आता है कि हम खुद भी इसी तरह बैठने की कोशिश ज़रूर करेंगे... या हो सकता है, आप इस वक्त यह ख़बर पढ़ते-पढ़ते भी यही कोशिश कर रहे हों...

यह तस्वीर न्यूयार्क सबवे में खींची गई थी, जिसमें एक अज्ञात महिला अपनी टांगों को बेहद अविश्वसनीय तरीके से एक-दूसरे में उलझाकर बैठी दिखाई दे रही है... इस तस्वीर को Imgur पर 29 मई को अपलोड किया गया था, और इसके साथ लिखा था, "माफ कीजिए, क्या आप इस तरह बैठने से परहेज़ करेगी...? शुक्रिया..."

Excuse me would you mind not sitting like that please? Thank you.

अब इन उलझी टांगों की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है, और देखने वाले इस अज्ञात महिला की टांगों के लोच (लचक) को देख-देखकर हैरान हो रहे हैं... Imgur पर डाली गई इस पोस्ट को अब तक 800,000 बार देखा जा चुका है...



उधर, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बहुत-से लोगों ने खुद भी इसी तरह बैठने की कोशिश की, और कुछ ने ऐसे लोगों को ढूंढ निकाला, जिन्होंने इस कोशिश में कामयाबी हासिल की...

यह देखने में काफी अजीब लगता है, लेकिन शायद खतरनाक नहीं है, सो, अब आप भी घर पर ऐसा ही करने की कोशिश कीजिए, और अगर कामयाबी मिल जाए, तो

::/fulltext::

3594::/cck::

लोग कभी अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को सही से साफ नहीं करते हैं. इस वजह से इसपर कीटाणु समय दर समय बैठते रहते हैं.....

::/introtext::
::fulltext::

शोध के अनुसार मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले 35 फीसदी से ज्यादा लोग कभी अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को सही से साफ नहीं करते हैं. इस वजह से इसपर कीटाणु समय दर समय बैठते रहते हैं.

 
 
नई दिल्ली: आप अगर ऐसा सोचते हैं की आपके टॉयलेट की सीट सबसे ज्यादा गंदी है तो आपको एक बार अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को देखने की जरूरत है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक शोध में यह बता यह पता चला है कि आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आपके टॉयलेट सीट से भी कीटाणु होते हैं. इस लिहाज से यह टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी है. शोध में बताया गया है कि मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले 35 फीसदी से ज्यादा लोग कभी अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को सही से साफ नहीं करते हैं. इस वजह से इसपर कीटाणु समय दर समय बैठते रहते हैं.
 
Image result for टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी है आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन

शोध में बताया गया है कि शोध के दौरान दौरान जिन मोबाइल फोन को जांचा गया उनमें औसतन सभी फोन टॉयलेट सीट से तीन गुणा ज्यादा गंदे मिले. शोध के अनुसार हर 20 में से एक मोबाइल फोन उपभोक्ता हर छह महीने में एक बार ही अपन फोन की स्क्रीन को साफ करता है.इस शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने आईफोन, सैमसंग और गूगल के फोन के स्क्रीन की जांच की. इस दौरान पता चला कि फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता अपने फोन के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं है.यही वजह है कि बाजार में फोन की स्क्रीन साफ करने के लिए तमाम उत्पाद उपलब्ध होने के बाद भी वह उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं. शोध में बताया गया कि अगर समय रहते फोन उपभोक्ता अपनी इन आदतों को नहीं बदलते हैं तो उन्हें आगे इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 
::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total826073

Visitor Info

  • IP: 3.145.70.108
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

3
Online

2024-12-23