Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बेस्ट ऑफर के लिए आपको सभी ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट पर जाकर सर्च करना होगा।
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ई-कॉमर्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फ्रीडम सेल का आयोजन कर रही हैं। पेटीएम मॉल, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन दिनों इंडिपेंडेंस डे से पहले 'फ्रीडम सेल' चला रही है। इन दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनियों से प्रोडक्ट्स ऑर्डर करने पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन पर शुरू होने वाले सेल की बात करें तो यहां 'फ्रीडम सेल' 9 अगस्त से 12 अगस्त के बीच सेल चलेगी।
चार दिनों तक चलने वाले इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट्स ऑफर किए जा रहे हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर 'बिग फ्रीडम सेल' 10 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी। आइए, जानते हैं इन दोनों ही ई-कॉमर्स पर चलने वाले सेल पर किस तरह से आप डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
पेटीएम मॉल फ्रीडम कैशबैक सेल
इस दौरान मल्टीपल प्रोडक्टस पर कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं जिसमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, फैशल अपेरल और होम अप्लायंसेस शामिल हैं। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई भी इन प्रोडक्टस पर ऑफर की जा रही है। आईफोन पर 10,000 रुपये का तक कैशबैक, FMCG प्रोडक्टस पर 30 फीसद तक का, वॉटर प्यूरिफायर पर 25 फीसद तक, वॉचेज पर 50 फीसद तक, फैशन प्रोडक्टस पर 70 फीसद तक का ऑफ समेत 70 फीसद तक कैशबैक, लैपटॉप और हैडफोन्स पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
अमेजन ''फ्रीडम सेल''
अमेजन पर चलने वाले इस सेल में 200 से ज्यादा कैटेगरी में 2,500 से ज्यादा ब्रांड्स पर 20,000 से ज्यादा डील्स दी जा रही है। अमेजन ने इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ पार्टनरशिप की है। आइए, जानते हैं इस सेल से जुड़ी बड़ी बातों के बारे में
अमेजन पर शुरू होने वाले इस सेल में शाओमी, वनप्लस, मोटोरोला, नोकिया और वीवो समेत 25 से ज्यादा स्मार्टफोन ब्रांड्स पर 40 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा 4 अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जाएंगे। स्मार्टफोन्स के अलावा 350 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स पर 50 फीसद से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स में लेनोवो, बोस, केनन, जेबीएल आदि शामिल हैं।
सेल में उषा, बॉम्बै डाइंग, प्रैस्टिज आदि होम अप्लायंस ब्रांड्स पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन 2,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 4 दिनों तक चलने वाले इस सेल में हर रोज 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा फैशन प्रोडक्ट्स पर भी 50 से लेकर 80 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें पूमा, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, अमेरिकन टूरिस्टर आदि ब्रांड्स शामिल हैं।
इस सेल में टीवी और अन्य होम अप्लायंस पर भी 40 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलेगा। अमेजन प्राइम यूजर्स को एक्सक्लूसिव डील्स भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही जैकपॉट ऑफर के तहत लकी यूजर्स 4 लाख रुपये तक जीत सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ''द बिग फ्रीडम सेल''
यूजर्स को हर 8 घंटे में बड़ी डील्स ऑफर की जाएगी और रात के 2 बजे तक हर घंटे रिवोल्यूशनरी डील्स भी दी जा रही है। इसके अलावा सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को एक्सक्लुसिव डील्स भी दी जाएगी। फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले सेल में स्मार्टफोन्स पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा अभी तक यह साफ नहीं है। लेकिन, फ्लिपकार्ट के प्रमोशनल पेज पर सैमसंग, शाओमी, एप्पल जैसे ब्रांड्स को लगाया गया है। इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले सेल में होम अप्लायंस पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लैपटॉप, कैमरे जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। फैशन प्रोडक्ट्स और फुटवियर्स पर 40 से लेकर 80 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। किचन के सामानों पर भी 40 से 80 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स और खिलौने आदि की कीमतें 99 रुपये से शुरू हो रही है।
फैशन एंड होम डेकोर
इन सेल में रितु कुमार, सत्या पॉल, टॉरस और रोहित बल के डिजायनर ब्रांड्स को भी लगाया गया है। इसके साथ ही फास्ट ट्रैक, प्यूमा, अमेरिकन टूरिस्टर, यूसीबी, जॉकी रेड टेप, कैप्रेसी जैसे ब्रांड्स पर भी अच्छी खासी डील मिल रही है। पर्दों की शुरुआत 200 रुपए से हो रही है। वहीं एक्सरसाइज के सामान जैसे ट्रेडमिल और एक्सरसाइज बाइक पर 45 फीसद तक की छूट मिल रही है। सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 10 हजार रुपए में और फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन 13 हजार 990 रुपए में मिल रही है। टीवी भी करीब आधी कीमत में मिल रहा है। बेस्ट ऑफर के लिए आपको सभी ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट पर जाकर सर्च करना होगा।
::/fulltext::मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर की वजह से तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि ने 7 अगस्त 2018 को अपनी आखिरी सांसे ली। इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर कैसे मल्टीपल ऑर्गन फेलियर यानी दो से ज्यादा अंग निष्क्रिय यानी काम करना बंद कर देते हैं।
मल्टीप्ल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम तब उभरकर सामने आता है जब शरीर के दो से ज्यादा अंग काम करना बंद देते हैं। मल्टीप्ल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम को मल्टी ऑर्गन फेलियर और मल्टीपल सिस्टम ऑर्गन फेलियर भी कहा जाता है। ये सिंड्रोम हेमेटोलॉजिकल सिस्टम, एंडोक्राइन सिस्टम या प्रतिरक्षा प्रणाली सहित शरीर विज्ञान प्रणाली को भी प्रभावित करता है।
कैसा होता है ये सिंड्रोम?
ये सिंड्रोम चोट, संक्रमण, हाइपरमेटाबॉलिज्म और हाइपोपरफ्यूजन के कारण होता है। मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शनि सिंड्रोम होने का पहला कारण सेप्सिस होता है।
क्या होता है सेप्सिस?
इस बीमारी में बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है। इससे बॉडी में सूजन आने के साथ ही ब्लड क्लॉट बनने लगते हैं। इस सिंड्रोम की वजह से शरीर में रोग प्रतिरोधक प्रणाली अत्यधिक सक्रिय हो जाती है। बीमारी की शुरुआत शरीर में किसी प्रकार के संक्रमण से होती है। जैसे शरीर के किसी हिस्से में खरोंच या कट जाना, कीड़े का काट लेना।
सेप्सिस नाम की इस बीमारी से हर साल 44, हज़ार लोगों की मौत हो रही है। खतरनाक बात ये है कि लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सेप्सिस के लक्षण?
शरीर में तेज कंपकपाहट या मांसपेशियों में दर्द,
दिन भर पेशाब का ना आना,
सांस लेने में अत्यधिक कठिनाई,
त्वचा का बेजान पड़ जाना।
बच्चों में इसके लक्षण
शरीर का पीला पड़ जाना, बेजान दिखना, बहुत सुस्ती, जागने में मुश्किल, शरीर का ठंडा पड़ जाना, तेज सांसें, शरीर का अकड़ जाना।
किन लोगों को ज्यादा होने की सम्भावना
बच्चों में और बुर्जुग लोगों में होने के ज्यादा सम्भावना रहती हैं।
जिन लोगों का आईसीयू में ईलाज चल रहा होता है या हो चुका होता है।
जिन लोगों का इम्यून सिस्टम बहुत ही कमजोर होता है।
अगर आपको भी ऊपर बताए गए लक्षणों में से कुछ महसूस होता है और अपने डॉक्टर से मिलें। वो आपका पूरा रक्त जांच करेगा। जिसमें इंफेक्शन और ब्लड क्लॉट बनने के बारे में जांच की जाएंगी। इसके अलावा हो सकता है कि डॉक्टर इस बीमारी तक पहुंचने के लिए मूत्र परीक्षण, श्लेष्मा स्राव परीक्षण, और घाव स्राव परीक्षण जैसे अन्य परीक्षण भी कर सकते हैं।
सेप्सिस का इलाज
अगर समय रहते सेप्सिस का इलाज नहीं किया गया तो ये बीमारी आपकी जान भी ले सकती है। इसके इलाज के लिए संक्रमण की शुरूआत में एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती हैं और कोशिश की जाती है कि संक्रमित अंग को आसानी से संक्रमण मुक्त कर सके।
::/fulltext::