Monday, 23 December 2024

All Categories

3182::/cck::

'फ़बिंग' एक नया शब्द है इसका मतलब, जब आप सामने खड़े व्यक्ति की अनदेखी कर अपने पर लगे रहते हैं.....

::/introtext::
::fulltext::
'फ़बिंग' एक नया शब्द है जो ऑस्ट्रेलियाई डिक्शनरी से जुड़ गया है। इसका मतलब उस स्थिति से है जब आप सामने खड़े व्यक्ति की अनदेखी कर अपने पर लगे रहते हैं। यह जानी मानी परिस्थिति है। वो सामान्य स्थिति है जब किसी से मुलाक़ात के दौरान उनके पास एक टेक्स्ट मैसेज आता है, फिर वो अपने ईमेल और अन्य सोशल मीडिया ऐप्प देखने में व्यस्त हो जाते है और आप वहां बैठे उनका इंतज़ार करते रहते हैं। 
 
Image result for 'फ़बिंग'
 
एक ख़ास अनुभव के बाद ब्रिटेन की केंट यूनिवर्सिटी के वरोत चटपितायसुनोन्ध ने खुद ही 'फ़बिंग' के पीछे मानसिक स्थिति पर रिसर्च किया और पाया कि इससे आपकी मानसिक स्थिति और लोगों से ताल्लुकात दोनों ही प्रभावित होते हैं।
 
Image result for 'फ़बिंग'
 
ट्रिप के दौरान फ़बिंग पर व्यस्त रहे दोस्त
 
वो कहते हैं, 'मुझे बहुत सालों के बाद एक लंबी छुट्टी मिली तो मैंने अपने हाई स्कूल के दोस्तों के साथ थाईलैंड के खुबसूरत इलाकों का कार्यक्रम बना लिया क्योंकि पिछले 10 सालों में हम एक साथ कहीं नहीं गए थे।"

"मैं इस ट्रिप को लेकर बहुत उत्साहित था। लेकिन दुर्भाग्यवश तीन दिन और दो रात के लिए बनाया गया यह कार्यक्रम वैसा नहीं था जैसा कि मैंने सोचा था।"..... "इस पूरे ट्रिप के दौरान मेरे सभी दोस्त अपने गर्दन झुकाए स्मार्टफ़ोन में व्यस्त रहे। उस ट्रिप की यादों में उनके चेहरे से ज़्यादा उनके सिर मेरे ज़ेहन में हैं।"
 
'फ़बिंग' का क्या पड़ता है असर?
 
वो कहते हैं, "बहुत सारी उलझनों को लेकर उस ट्रिप से मैं घर लौटा और इस सोच में पड़ गया कि क्या मेरे दोस्तों का वो व्यवहार सामान्य था? आख़िर क्या हुआ है उन्हें? क्या होगा अगर इस दुनिया में रहने वाले अधिकतर लोग ऐसा ही व्यवहार दिखाने लगें?"

Image result for 'फ़बिंग'
 
"और फिर मैंने इसकी पढ़ाई करने के लिए पीएचडी प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर दिया।"... "रिसर्च के दौरान हमने पाया कि सामने वाले व्यक्ति पर 'फ़बिंग' का बहुत नकारात्मक असर पड़ता है। बातचीत के दौरान 'फ़बिंग' से सामने वाला व्यक्ति कम संतुष्ट होता है। वो बातचीत के दौरान खुद को कम जुड़ा हुआ महसूस करता है।
 
अगर 'फ़बिंग' बार बार हो
 
अगर कोई 'फ़बिंग' कर रहा हो तो सामने वाले व्यक्ति का उसमें यकीन कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में मनोदशा 'सकारात्मक कम' और 'नकारात्मक अधिक' होती है। अगर किसी व्यक्ति के साथ 'फ़बिंग' की घटना बार बार होती है तो वो 'फ़बिंग' का ज़िक्र लोगों से करता है और ऐसे में यदि पाता है कि बातचीत के दौरान अपने फ़ोन पर लगे रहना आज आम बात है तो वो खुद भी ऐसा करना शुरू कर देता है।
 
थाइलैंड, एशियाई देशों और यूरोप में मोबाइल के इस्तेमाल में बहुत बड़ा फर्क है। थाईलैंड में लोग पांच घंटे प्रतिदिन अपने मोबाइल फ़ोन पर लगे रहते हैं वहीं इंग्लैंड में यह दो से ढाई घंटा है। यानी थाईलैंड में ब्रिटेन की तुलना में फ़बिंग करने वालों की संख्या बहुत अधिक है।
::/fulltext::

3179::/cck::

के कॉन्टैक्ट लिस्ट में का हेल्पलाइन नंबर आने के बाद खलबली मच हुई है.....

::/introtext::
::fulltext::
के कॉन्टैक्ट लिस्ट में का हेल्पलाइन नंबर आने के बाद खलबली मच हुई है। को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनके डेटा का गलत इस्तेमाल न हो जाए। ट्‍विटर पर भी ट्रेंड करता रहा। यूजर्स ने इसे लेकर UIDAI पर निशाना साधा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ा। स्मार्टफोन में अपने आप आधार हेल्पलाइन नंबर सेव होने को लेकर मचे घमासान के बाद एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी ने माफी मांगी है। गूगल ने कहा है कि अनजाने में स्मार्ट फोन में नंबर सेव हुआ है, लेकिन एंड्रॉयड सिस्टम हैक नहीं हुआ है। हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप इस तरह की परेशानियों से बच सकते हैं।
 
नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें : अक्सर स्मार्ट फोन पर एप इंस्टाल करते हैं तो नियम व शर्तों को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं। नया एप इंस्टॉल होने के बाद पहली बार उसका यूज करने पर वह आपसे कुछ जरूरी ऐक्सेस मांगता है। आप उसे एक्सेस देते समय सावधानी रखें। सेटिंग में जाकर आप देख सकते हैं कि उसे क्या ऐक्सेस दिया है।
 
इनका एक्सेस देने से बचें : ज्यादातर ऐप कॉन्ट्रेक्ट, मेमोरी, गैलरी, कैमरा और माइक्रोफोन का ऐक्सेस मांगते हैं। ये ऐक्सेस उन ऐप्स को ही दें, जिनके लिए वे बहुत जरूरी हों। ऐप की आवश्यकता का भी विशेष ध्यान रखें।
 
जरूर ऐप को ही करें डाउनलोड : इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो ऐप आपके लिए आवश्यक हों, उन्हें अपने स्मार्ट फोन में इंस्टाल करें। कई बार हम फेक ऐप स्मार्ट फोन में डाउनलोड करते हैं, ‍जो आपकी निजता के लिए खतरा हो सकते हैं। हमेशा सही ऐप का प्रयोग करें और ऐप स्टोर से बाहर का ऐप मोबाइल में इंस्टॉल न करें।
 
डेटा चोरी करने पर कैद की सजा : डेटा चोरी के मामले सामने आने के बाद डेटा चोरी पर रोक के लिए ड्राफ्ट बिल तैयार किया जा चुका है। बीएन श्रीकृष्णा समिति ने 27 जुलाई को केंद्र सरकार को इस बिल का ड्राफ्ट सौंपा। इसमें किसी कंपनी के एग्जिक्युटिव्स की जानकारी में या उनकी लापरवाही के चलते डेटा और संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी की चोरी होने पर 5 साल जेल की सजा का प्रस्ताव सुझाया गया है। समिति ने सुझाव दिया है कि डेटा प्रॉटेक्शन लॉ के उल्लंघन को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध माना जाना चाहिए।
::/fulltext::

3174::/cck::

लड़की अपने पार्टनर में इन गुणों को देखना चाहती है और ये रिलेशऩशिप गोल्स हैं, जिसे हर लड़की सबसे ज्यादा चाहती है......




::/introtext::
::fulltext::

कुछ विशेषताएं हैं जो हर रिश्ते में एक लड़की अपने साथी से उम्मीद करती है। ये तत्व अकसर इस बात की विशेषताओं के बारे में बताते हैं कि वह अपने पार्टनर को कैसे देखना चाहती है। प्यार के रिश्ते में दो आत्माएं एक डोरी से बंधी होती हैं। हर लड़की अपने पार्टनर में इन गुणों को देखना चाहती है और ये रिलेशऩशिप गोल्स हैं, जिसे हर लड़की सबसे ज्यादा चाहती है।

कुछ रिलेशनशिप के उद्देश्य में, आपकी गर्लफ्रेंड इन लक्षणों को आप में देखना चाहती है और ये वे लक्षण हैं जो आपके सच्चा इंसान होने का प्रमाण देते हैं। एक रिलेशनशिप में रहना काफी कठिन है और इसमें लगातार विकास होना भी जरूरी है। कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता और न ही हमेशा स्थिर रहता है। 

Relationship goals

प्रत्येक रिश्ता आगे बढ़ता रहता है और कपल के लिए कार्य करता रहता है जब तक उनका आचार संहिता एक-दूसरे के लिये सच न हो। हर लड़की अपने पार्टनर के इन विशेषताओं को एक रिश्ते में चाहती है, इस बारे में उसने कई बार बोला है कि उसने कैसे इस लड़के को समझा है और वह उससे कुछ अपेक्षाएं रखती है। रिलेशनशिप में, आपकी गर्लफ्रेंड आपके इन गुणों को देखने की इच्छा रखती है:

विचारशील दृष्टिकोण

निस्संदेह होने का दृष्टिकोण हर तरह के रिश्ते में हमेशा महत्वपूर्ण होता है। एक पुरुष होने के नाते, आपको याद रखना होगा कि जब आप किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो आपको अपने जीवन को उसके साथ साझा करना सीखना होगा। आप अपने रिश्ते में स्वार्थी होने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं और उम्मीद है कि आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिेए उन चीजों पर काम करेंगे।

आपको विचारशील होना होगा। आपको अपने दिमाग और दिल में अपनी गर्लफ्रेंड के लिये जगह बनानी होगी। आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिये एक अच्छा पार्टनर बने बिना, केवल एक रिश्ते में नहीं रह सकते हैं। आपकी विचारशीलता आपके कार्य और आपकी पार्टनर के रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करेगा। यही एक गुण है जिसे हर लड़की अपने पार्टनर में चाहती है। 

ईमानदारी

एक आदमी होने के नाते, आप में उस ईमानदारी का स्तर होना चाहिए जिसकी वजह से आपका साथी आपको सम्मान दे। रिश्ते में आप और आपकी पार्टनर जिस तरह से हैं, वह आपकी ईमानदारी के स्तर पर बहुत निर्भर करता है। हर लड़की एक ऐसे पार्टनर की तलाश करती है जिसमें अतिसंवेदनशीलता हो। वे हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि वे ऐसे व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप मे हैं, जो अपने दृढ़विश्वास में बहुत मजबूत है और हमेशा अपने सिद्धांतों के प्रति ईमानदार रहता है।यदि आप ईमानदार हैं, और अपने सिद्धांतों और नैतिकता के प्रति सच्चे हैं। तो वह जानती हैं कि आप एक ऐसे इंसान हैं जो उनके साथ रिश्ते में हमेशा ईमानदार और परिपक्व रहेंगे। और वह यह भी जानती हैं कि आप एक ऐसे शख्स हैं जिस पर वह वास्तव में भरोसा कर सकती हैं।

दयालुता और करुणा

दयालुता और करुणा ऐसी चीजें हैं जो रिश्ते में हर लड़की अपने पार्टनर से चाहती है। यदि आप एक आदमी होने के नाते अपने दैनिक जीवन में दयालुता और करुणा नहीं दिखाते हैं, तो आप अपने पार्टनर के लिये एक सच्चे इंसान नहीं हैं।

सहानुभूति और दयालु होना एक सच्चे इंसान की पहचान है। जब आप किसी रिश्ते में होते हैं और हर लड़की इस तरह के पार्टनर की तलाश करती है, तो हम आपको यह सुझाव देते हैं कि आपकी पार्टनर आपमें सहानुभूति और दयालुता देखना चाहती है। अगर आपमें दयालुता नहीं है तो आप वास्तव मे सच्चा प्यार नहीं कर सकते हैं और यदि आप दयालु होने में असफल होते हैं, तो आपकी गर्लफ्रेंड जानती है कि आप एक बॉयफ्रेंड के रूप प्यार करने में असमर्थ होंगे। यह महत्वपूर्ण है कि आप केवल उसके प्रति दयालु न हों। बल्कि आप किसी के साथ बातचीत करते वक्त भी दयालुता और करुणा का व्यवहार करते रहें।

जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिये दयालु हैं, लेकिन दूसरों के प्रति दयालु नहीं हैं, तो आपकी पार्टनर को लगता है कि आप वास्तव में एक दयालु व्यक्ति नहीं हैं। आप हमेशा दयालु और करुणामय व्यक्ति बनें, जो आपकी पार्टनर की भावनाओं को समझने में मदद करता है।

दृढ़वान और स्थायी

प्रत्येक लड़की को एक ऐसे व्यक्ति की तलाश होती है, जो दृढ़वान और स्थायी व्यक्तित्व वाला हो। जो जीवन के उतार-चढ़ाव में हमेशा स्थिर रहें न कि स्विंग करें। कोई भी लड़की ऐसा पार्टनर नहीं चाहती है जो अस्थिर और असंगत हो। हम जानते हैं कि आप ऐसा पार्टनर कतई नहीं बनना चाहेंगे, जो आपकी गर्लफ्रेंड को अनिश्चितता और चिंता से भर दे। आपको वह पार्टनर नहीं होना चाहिए, जो रिश्ते में होने के बावजूद भी भरोसेमंद न हो।

आपको एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जो हमेशा भरोसेमंद हो और जब भी आपकी पार्टनर को आपकी जररूत हो तब आप हमेशा उसके साथ रहें। आपको ऐसा बॉयफ्रेंड बनने की जरूरत है जो आपकी गर्लफ्रेंड को दृढ़वान और स्थायी दिखाता हो।

धैर्यवान

आपको अपनी पार्टनर के साथ धैर्य रखना होगा और वह आपमें इस गुण को तलाशेगी। आपको यह समझने की जरूरत है कि हम इंसान हैं और हम हर समय गलतियां करते हैं। हम यहां-वहां ठोकर खाते रहते हैं और कभी भी सही नहीं होते हैं। हम उन गलतियों को ढंढूने की कोशिश कर रहे हैं जो हमसे जाने-अंनजाने में हुई हैं। एक खुशहाल जीवन जीने के लिये कोई उचित दिशानिर्देश नहीं है और यह गुण हम में से अधिकांश के लिये नौकरी की तरह होता है।

विनम्रता जरूरी है

याद रखें कि प्यार और रिलेशनशिप हमेशा गतिशील है और ये लगातार बदलते रहते हैं। प्रत्येक रिश्ते में विनम्रता बहुत महत्वपूर्ण तत्व है जिसकी हमेशा जरूरत होती है। प्यार दो तरह का हैं, एक वह जो हमेशा रहेगा और दूसरा वो जो शायद ज्यादा दिन तक जीवित नही रहेगा। जैसे-जैसे प्यार और रिश्तों का विकास होता है, रिश्ते में लड़के और लड़की को भी विकसित होना पड़ता है। अगर लड़का नहीं करता है तो वह विनीत नहीं है और उसमें विनम्रता नहीं है। यदि वह विनम्र नहीं है तो वह आपके और आपके रिश्ते के लिये बेहतर व्यक्ति नहीं बन सकता है।

ये 6 गुण हैं जो हर लड़की एक रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के अंदर चाहती है। यही वे रिलेशनशिप गोल्स हैं जिसे हर कपल को पाना होता है और ये गुण हर आदमी को अपनी पार्टनर के लिये पैदा करना पड़ता है। अगर आपको ये लेख पढ़ने में अच्छा लगा हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। इसे सोशल मीडिया पर साझा करना न भूलें।
::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825858

Visitor Info

  • IP: 3.21.247.221
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2024-12-23