Sunday, 19 October 2025

All Categories

3269::/cck::

इस लड़की को विष कन्या इसिलए कहा जाता है क्योंकि ये जहरीले किंग कोबरा को अपना खास दोस्त मानती है.....

::/introtext::
::fulltext::

Bundelkhand के Hamirpur से कुछ कीलोमीटर आगे Ghatampur गांव में एक ऐसी लड़की है जिसको 'विष कन्या' कहा जाता है. इस लड़की को विष कन्या इसिलए कहा जाता है क्योंकि ये जहरीले किंग कोबरा को अपना खास दोस्त मानती है.

Bundelkhand के Hamirpur से कुछ कीलोमीटर आगे Ghatampur गांव में एक ऐसी लड़की है जिसको 'विष कन्या' कहा जाता है. फिल्मों में दिखाया जाता है कि विष कन्या लोगों को मार देती है और इंसान का रूप लेकर पिछले जन्म का बदला लेती है. लेकिन इस लड़की की कहानी अलग है. इस लड़की को विष कन्या इसिलए कहा जाता है क्योंकि ये जहरीले किंग कोबरा को अपना खास दोस्त मानती है. यहां तक कि वो कोबरा के साथ ही खाना खाती है. उनके साथ ही उसे नींद आती है. यहां तक कि उन्होंने कोबरा के कारण स्कूल भी छोड़ दिया है. इस 8 साल की बच्ची का नाम काजोल है. 

साथ में रहते हैं 6 किंग कोबरा

किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. उसका जहर इतना जहरीला होता है कि वो एक बार में 40 लोगों को मार सकती है. काजोल के पास एक नहीं बल्कि 6 किंग कोबरा हैं. वो हर समय उन्हीं के साथ रहती है. जब वो 3 साल की थीं तो स्कूल छोड़ दिया था. क्योंकि उनको कोबरा के साथ खेलना अच्छा लगता है. कालोज के दिन की शुरुआत ही कोबरा के साथ होती है. वो कोबरा के साथ ही नाश्ता करती हैं और उनके साथ गांव में खेलने निकल जाती हैं. 

घर वाले रहते हैं परेशान

काजोल के दो भाई, 6 बहने और माता-पिता उन्हीं के साथ रहते हैं. उनके घर में काजोल के इस शौक से घरवाले काफी परेशान रहते हैं. उनकी मां काजोल को स्कूल भेजना चाहती हैं लेकिन वो जाना नहीं चाहती. यही नहीं उनके पिता भी काफी परेशान रहते हैं. सांप कई बार काजोल को काट चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी उनको सांप के साथ रहना पसंद है. जब भी सांप काजोल को काटता तो उनके पिता देसी दवाइयों से ठीक कर देते हैं. इस वीडियो को BarcroftTV ने फेसबुक पर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के 13 मिलियन व्यूज और 7 हजार शेयर मिल चुके हैं. 3 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो पर रिएक्ट कर चुके हैं.
::/fulltext::

3265::/cck::

11 अगस्त को साल का तीसरा सूर्य ग्रहण लगेगा, ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक भी नहीं माना जाएगा..... 

::/introtext::
::fulltext::

नई दिल्ली । इस महीने सूर्य ग्रहण फिर से लगने जा रहा है। 11 अगस्त को साल का तीसरा सूर्यग्रहण लगेगा। इस ग्रहण का असर ऐसे तो भारत में ज्यादा नहीं पड़ेगा, लेकिन आंशिक असर यहां भी देखने को मिलेगा। 11 अगस्त को साल 2018 का तीसरा सूर्य ग्रहण लगेगा, जो कि नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ यूरोप, पूर्वी एशिया, साउथ कोरिया, मास्को, चीन आदि देशों में दिखाई देगा, लेकिन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, इटली, मलेशिया, जापान, थाईलैंड में दिखाई नहीं देगा।

Image result for 11 अगस्त को सूर्य ग्रहण

11 अगस्त दिन शनिवार को पड़ने वाला ग्रहण दोपहर 01:32:08 बजे से शुरू होगा। दोपहर 03:16:24 बजे ग्रहण के मध्य का समय होगा। इसके बाद 11 अगस्त को ही शाम 5:40 पर ग्रहण समाप्त होगा।भारत में नहीं लगेगा सूतक चूंकि ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक भी नहीं माना जाएगा लेकिन इसका ग्रहों पर होगा, पंडितों के मुताबिक जो लोग ग्रहण को मानते हैं उन्हें पूजा-अर्चना करने के बाद गरीबों को दान करना चाहिए और गाय को रोटी खिलानी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें सुख और धन-लाभ होगा।

Image result for 11 अगस्त को सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण क्या है ? जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के मध्य में आता है, तब यह पृथ्वी पर आने वाले सूर्य के प्रकाश को रोकता है और सूर्य में अपनी छाया बनाता है। इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

::/fulltext::

3251::/cck::

अज्ञात नंबर जो मौत बांट रहा है, उसे मोमो (MoMo) कहते हैं.....

::/introtext::
::fulltext::
इन ‍सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग किकी चैलेंज के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा रहा हैं। ब्ले वेल गेम, किकी चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया पर मोमो चैलेंज तेजी से वायरल हो रहा है। दावे के मुताबिक मोमो जापान से ताल्लुक रखती है और 'मोमो चैलेंज गेम' के लिए जो डरावनी तस्वीर इस्तेमाल की जा रही है, उसे जापानी कलाकार मिदोरी हायाशी ने बनाया था। हालांकि हायाशी का इस गेम से कोई लेना-देना नहीं है। ब्लू व्हेल चैलेंज की तर्ज पर बने इस चैलेंज ने लैटिन अमेरिकी देशों में लोगों की नींद उड़ा रखी है।
 
अगर आप वॉट्सऐप या फेसबुक पर ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो जरा सावधानी बरतें। इन नेटवर्किंग साइट्स पर आए अनजान नंबरों को बिना सोचे-समझे 'सेव' भी न करें। अगर आपने ऐसा किया, तो वह अज्ञात नंबर आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जो नंबर मौत बांट रहा है, उसे मोमो (MoMo) कहते हैं।
 
क्या है चैलेंज : मोमो व्हाट्‍सएप कांटेक्ट नंबर है जो व्हाट्‍सएप पर शेयर किया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि इसे शेयर करने और इस नंबर को एड करने के बाद एक डरावने चेहरे वाली लड़की की तस्वीर आती है। इस नंबर को एड करने के बाद इस पर कई सारी ऐसी चीजें शेयर होती हैं जो इंसान को धीरे-धीरे सुसाइड करने के लिए उकसाती हैं।
 
साल 2016 में ब्लू व्हेल गेम ने पूरी दुनिया में आतंक फैला दिया था जिसका असर देश पर भी हुआ था। दुनिया भर में इस गेम के चक्कर में कई बच्चों में मौत को गले लगा लिया था। मोमो एक कॉन्सिपरेसी थ्योरी है जिसका मकसद लोगों का डराना है। DFNDR लैब के मुताबिक इन नंबरों को ट्रैक करने की कोशिश की गई है लेकिन इसको शुरू करने वाला का पता नहीं लग सका है। अगर आपके पास भी ऐसी कोई नंबर या लिंक आए तो सावधान हो जाएं। कृपया सोशल मीडिया पर किसी नंबर और लिंक को खोलने में सावधानी अपनाएं।
 
::/fulltext::
Ro. No. 13481/5 Advertisement Carousel
Ro. No. 13481/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total943388

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.169
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

3
Online

2025-10-19