Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष कार्यक्रम में जीवन समर्पित करने और लाखों लड़िकयों को अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना दिखाने वाली भारतीय मूल की कल्पना चावला की तारीफ की. उन्होंने कल्पना चावला को अमेरिकी हीरो बताया. ट्रंप का यह बयान तब आया जब उन्होंने मई महीने को 'एशियन/ अमेरिकन एंड पैसिफिक आइजलैंडर हैरिटेज मंथ' घोषित करते हुए संबंधित घोषणा जारी की.
अमेरिकी कांग्रेस ने भी वार्षिक तौर मई के महीने को 'एशियन/पैसिफिक अमेरिकन हैरिटेज मंथ' के रूप में नामित किया है. कल्पना अंतरिक्ष में पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली महिला थीं. वह 2003 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया से संबंधित हादसे में जान गंवाने वाले चालक दल के सात सदस्यों में शामिल थीं. यह दुर्घटना तब हुई थी जब यान पृथ्वी के वातावरण में पुन: प्रवेश कर रहा था.
ई दिल्ली: प्रिया प्रकाश से ढिंचैक पूजा तक, पिछले एक-दो साल में लड़कियों ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. इनके एक ही वीडियो और फोटो ने इन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया. लोगों के सिर पर इनका क्रेज़ ऐसा सवार हुआ कि आज भी इनका हरेक पोस्ट वायरल हो रहा है. सिर्फ ये ही नहीं ऐसी 3 और स्टार्स हैं जिन्हें जानने का क्रेज़ लोगों में बरकरार है और इन्हें सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं. यहां जानें इन स्टार्स के बारे में कि कैसे ये रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गए.
1. प्रिया प्रकाश वारियर
साल 2018 का सबसे बड़ा ट्रेंड है प्रिया प्रकाश. आंखे मटकाने और उंगलियों से बंदूक चलाने वाली वीडियो के बाद प्रिया प्रकाश का ट्रेंड ऐसा फैला कि अभी तक इनका हरेक वीडियो वायरल हो रहा है. आज भी सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश का वीडियो और फोटो पर हर तरफ छा जाता है.
2. डिंचैक पूजा
किसे नहीं याद होगी ये लड़की! इनके गाने को सुन ऐसा कोई नहीं जिसके चेहरे पर हंसी ना आई हो. लेकिन इनकी खराब आवाज ने ही इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया और इन्हें बिग बॉस में भी पहुंचा दिया. सलमान खान से तो मुलाकात हई ही साथ ही इन्हें बिग बॉस हाउस में अक्षय कुमार से भी मिलने का मौका मिला. इनके सोशल स्टार बनने पर एक बात तो साबित हो गई कि कॉन्फिडेंस बहुत बड़ी चीज़ है.
3. मानुषी छिल्लर
पहले मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी सोशल क्रश बन गईं. साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड बनने के 17 साल बाद मानुषी ने ये खिताब हासिल किया. इनके मिस वर्ल्ड बनते ही हर कोई इनके बारे में जानने के लिए बेताब हो गया. ये क्रिओसिटी आज भी इनके फैन्स में जारी है.
4. साक्षी मलिक
रेसलर साक्षी मलिक नहीं बल्कि ये फिल्म "सोनू की टीटू की स्वीटी" के गाने "बम डिग्गी डिग्गी बम बम" गर्ल साक्षी मलिक हैं. इस गाने में कैमियो के बाद सोशल मीडिया पर उनका जलवा फैल गया और कुछ ही दिनों में उनके फॉलोवर्स 1 मिलियन से ज्यादा हो गए.
5. स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपना रिकॉर्ड बनाते ही इंटरनेट पर छा गईं. मार्च 2018 में वह वुमन 20-20 इंटरनेशनल (WT20I) सबसे तेज़ 50 रन बनाने वाली महिला बनीं. इन्होंने 30 बॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाफ-सेंचुरी बनाई. इसी वजह से रातों-रात इंटरनेट स्टार बन गई और लोगों में वुमन क्रिकेट के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई
पहले खबर आई थी कि उसके आश्रम का संचालन उसका बेटा नारायण साईं करेगा, लेकिन वो खुद यौन शोषण के आरोपों में घिरा हुआ है.
ऐसे में आसाराम की बेटी भारती भले ही बापू से किनारा करने की बात कह रही हो, लेकिन आसाराम के देश दुनिया में फैले साम्राज्य की कमान उसके हाथ में आने की पूरी संभावना है.
वैसे भी अभी आश्रम की सारी जिम्मेदारी भारती के ही पास बताई जा रही है. भारती ही आसाराम का अरबों का साम्राज्य संभाल रही है.
पूरे देश में आसाराम के 400 से अधिक आश्रम और 40 स्कूल चल रहे हैं. ये पूरा नेटवर्क अब भारती चला रही हैं.
गिरफ़्तारी के बाद से भारती अपने पिता के सबसे भरोसेमंद साथी के सहयोग से आसाराम ट्रस्ट का संचालन कर रही है.
बता दें कि 'संत श्री आसारामजी ट्रस्ट' एक चैरिटेबल संस्था के तौर पर रजिस्टर्ड है. इसका हैडक्वार्टर अहमदाबाद में है. यहीं पर आसाराम ने पहला आश्रम स्थापित किया था.
ट्रस्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि देश के करीब सभी राज्यों में फैले आश्रम को भारती ही संभाल रही हैं और इसीलिए उन्हें काफी यात्रा करनी पड़ती है.
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है.
आसाराम का बेटा नारायण साईं भी करीब 4 साल से सूरत की जेल में बंद है. दोनों के जेल में बंद होने के बावजूद जेल के बाहर उनके दुनियाभर में फैले करीब 400 आश्रम और अरबों का साम्राज्य अब भी कायम है.
::/fulltext::