Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: भारत के कई शहरों में हर दिन वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. इसकी वजह से अस्थमा के मरीज ही नहीं बल्कि गर्भवती महिलाएं भी जूझ रही हैं. वायु प्रदूषण के प्रभाव को लेकर एक चौंकाने वाला अध्ययन सामने आया है. इसमें बताया गया है कि उन बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर का खतरा ज्यादा रहता है जिनकी माओं ने अपने प्रेग्नेंसी के छठे से नौवें महीने के बीच वायु प्रदूषण का सामना किया हो. पीएम 2.5 वायु प्रदूषण का एक प्रकार है जो मोटर वाहन, तेल, कोयला या जैव ईंधन के जलने से पैदा होता है और इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है. अमेरिका में जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर नोल टी म्यूलर ने कहा, ‘‘यह ऐसा पहला अध्ययन है जो यह दिखाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान प्रदूषित हवा में सांस लेना सीधे तौर पर गर्भ में पल रहे बच्चे के बाल्यावस्था में उसके धड़कनों पर प्रभाव डालता है.’’ ‘हाइपरटेंशन’ जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के वरिष्ठ लेखक म्यूलर ने कहा, ‘‘बच्चों में यह प्रदूषण बड़े होने पर भी उनमें हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है और इसी हाई बीपी की वजह से दिल से जुड़ी बीमारियां भी होती हैं. अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 1,293 माताओं और उनके बच्चों की जांच की थी जो बोस्टन बर्थ कोहोर्ट स्टडी का हिस्सा थे.
::/fulltext::नई दिल्ली: अकसर लड़कों के मन में एक सवाल होता है कि आखिर लड़कियों को लड़के में क्या पसंद है? ऐसी क्या वो चीज है जिससे लड़कियां तुरंत इम्प्रेस हो जाती हैं. बात करने का तरीका पसंद है या फिर शानदार बॉडी बनाना. आखिर क्या वो चीज है जिससे लड़कियां बात करने को मजबूर हो जाती हैं. ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका की यूनिवर्सिटीज ने एक ज्वाइंट रिसर्च की और पता लगाया कि लड़कों के किस बॉडी पार्ट को देखकर अट्रैक्ट होती हैं लड़कियां. आइए जानते हैं.
लड़कियां सबसे ज्यादा पसंद करती हैं आंखें
लड़कियों को बाते करने का अंदाज नहीं बल्कि गॉड गिफ्टिड चीज यानी आंखे सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं. खास कर जब पुरुषों की आंखों में डार्क सर्कल्स न हो या फिर आंखें लाल न हों.
एब्स भी काफी पसंद
आज कल 6 पैक एब्स का बुखार छाया हुआ है. एक्टर हो या फिर मॉडल हर किसी के पास 6 पैक एब्स हैं. जिसे देखकर लड़कियां काफी अट्रैक्ट होती है. आंखों के साथ-साथ लड़कियों को एब्स भी काफी अट्रैक्ट करते हैं.
इन चीजों को देखकर भी अट्रैक्ट होती हैं लड़कियां
शोध में पता चला है कि लड़कियों को पुरुषों के दांत, होंठ, बाल, दाढ़ी, मूछें, शोल्डर और सीना काफी पसंद करती हैं. जो पुरुष अपनी बॉडी का ज्यादा ख्याल रखते हैं लड़कियों को ये चीज उनकी अट्रैक्ट करती है. जिस चीज पर लड़कियां सबसे ज्यादा गौर करती हैं वो है लड़कों के रहने का तरीका. कैसे बात कर रहे हैं? क्या पहन रहे हैं और आप कितने एक्टिव हैं. इन चीजों पर लड़कियां सबसे ज्यादा गौर करती हैं.
पानी का यह संकट : प्लंबिंग के पेशे में उतरीं महिलाएं.....
::/introtext::दुनिया में कोई काम सिर्फ़ मर्द या औरत का नहीं होता। कुदरत ने दोनों के साथ कोई भेद नहीं किया। लेकिन, समाज ने औरतों के साथ हमेशा फ़र्क बरता है। माना गया कि औरत का काम घर संभालने और बच्चे पैदा करने तक ही सीमित है। लेकिन जिस समाज ने भी औरतों को आगे बढ़ने का मौक़ा दिया है, वहां उन्होंने मर्दों के कंधे से कंधा मिलाकर, बल्कि कई बार तो आगे बढ़कर अपना हुनर दिखाया है। महिलाओं के हुनर की एक अच्छी मिसाल देखने को मिलती है, अरब देश जॉर्डन में। जहां महिलाओं ने ख़ुद को स्वाबलंबी बनने के लिए वो पेशा अपनाया है, जो सिर्फ़ मर्दों का माना जाता था। जॉर्डन का लगभग 75 फ़ीसदी हिस्सा रेगिस्तान है। इसकी सरहद सऊदी अरब, इराक़, सीरिया, इज़रायल और फ़लिस्तीन से मिलती है। हालांकि डेड सी जॉर्डन के पास ही है। मगर उसका पानी बेहद ख़ारा है। नतीजा ये है कि जॉर्डन के लोगों के पास पानी की बेहद कमी है। और जो बचा-खुचा पानी है भी, वो भी तेज़ी से ख़त्म हो रहा है। एक अंदाज़ के मुताबिक़ जॉर्डन के लोगों को साल में औसतन 150 क्यूबिक मीटर पानी मिलता है। जबकि एक अमरीकी नागरिक औसतन इसका छह गुना यानी 900 क्यूबिक मीटर पानी हर साल इस्तेमाल के लिए पाता है। दुनिया के औसत की बात करें, तो बाक़ी दुनिया के मुक़ाबले जॉर्डन के लोग महज़ एक चौथाई हिस्से के बराबर पानी पाते हैं।