Sunday, 22 December 2024

1426::/cck::

सांवला रंग भी है खूबसूरती की निशानी.....

::/introtext::
::fulltext::

भारतीयों का गोरे रंग के प्रति कितना मोह है यह किसी से छिपा नहीं है। गोरा होना ही खूबसूरत मान लिया जाता है भले ही नाक-नक्श कैसे भी हो। इसी का लाभ कुछ कंपनिया खूब कमाती है गोरा होने की क्रीम बेचकर। दु:ख की बात तो यह है कि कुछ सितारे ही इन क्रीमों का प्रचार करते हैं और कम अक्ल वालों को गुमराह कर देते हैं। बॉलीवुड में हीरोइनों के लिए गोरा होना अनिवार्य माना जाता है, लेकिन इस सोच के बीच कुछ सांवली हीरोइनों ने अपना परचम फहरा कर साबित किया कि वे भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

दीपिका पादुकोण
ने साबित किया कि सांवली होने के बावजूद स्टार बना जा सकता है। वे सफल मॉडल भी रहीं और हीरोइन भी। हालांकि कई बार उन्होंने मेकअप के जरिये स्क्रीन पर अपने आपको गोरी के रूप में पेश किया।
 
स्मिता पाटिल 
दूरदर्शन पर समाचार पढ़ रही स्मिता पाटिल पर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की निगाह गई और उन्होंने स्मिता को फिल्म ऑफर कर दी। सांवली स्मिता ने अपनी प्रतिभा के बल पर तमाम हीरोइनों को पछाड़ दिया और भारत की श्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक मानी गईं। जहां कला फिल्मों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो कमर्शियल फिल्मों में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'आज रपट जाए' जैसा गीत भी किया। उनकी बोलती आंखें और तीखे नाक-नक्श उनकी खूबसूरती के पहचान थे।
 
शिल्पा शेट्टी
 शिल्पा शेट्टी ने दिखाया कि सांवली लड़कियां भी आकर्षक और सेक्सी होती हैं। 
 
रेखा
 रेखा ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उन्हें काली, भद्दी और न जाने क्या-क्या कहा गया था। बाद में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के बीच रेखा ने अपनी जगह बनाई। 
 
बिपाशा बसु
 बिपाशा बसु ने कमर्शियल फिल्मों में लंबे पारी खेली और हॉट अभिनेत्रियों में उनकी हमेशा गिनती हुई। 
 
फ्रीडा पिंटो 
 सांवली फ्रीडा पिंटो ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी कामयाबी हासिल की जो गोरे रंग वाली अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं कर पाईं।
 
काजोल 
 अपनी शुरुआती फिल्मों में सांवली नजर आने वाली काजोल बाद की फिल्मों में गोरी नजर आईं। कहा जाता है कि उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया था। 
 
चित्रांगदा सिंह 
 हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, सॉरी भाई और सॉरी भाई जैसी उम्दा फिल्में चित्रांगदा के नाम के आगे दर्ज हैं।
 
विद्या बालन 
 विद्या बालन ने अपने अभिनय के बलबूते पर ऐसी धाक जमाई कि शाहरुख खान ने उन्हें 'चौथा खान' करार दिया। 
 
नंदिता दास 
 फायर, अर्थ, बिफोर द रेन्स सहित कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार जीतने वाली नंदिता दास उन लोगों की कठोर आलोचना करती हैं जो मानते हैं कि खूबसूरती के लिए गोरा रंग जरूरी है। 
 
दीप्ति नवल
 दीप्ति नवल ने अपने सांवलेपन को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की और दर्शाया कि सफल होने के लिए गोरी होना जरूरी नहीं है। कला फिल्मों में उनका काम ज्यादा नजर आया। 
 
मलाइका अरोरा खान, कोंकणा सेन शर्मा, ज़रीना वहाब, सुप्रिया पाठक, विद्या सिन्हा, वहीदा रहमान, तनिष्ठा चटर्जी जैसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने साबित किया कि सांवली लड़कियां भी खूबसूरत होती हैं और सिर्फ गोरा रंग ही खूबसूरती की निशानी नहीं है। 
 
 

 

 
::/fulltext::

1355::/cck::

सुधा बालकृष्णन होंगी आरबीआई की पहली CFO.....

::/introtext::
::fulltext::

मुंबई 28 मई 2018। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सुधा बालकृष्णन को पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. इतिहास में पहली बार रिजर्व बैंक में किसी सीएफओ की नियुक्ति हुई है. यह उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर नियुक्त होने के बाद भी पहली बड़ी नियुक्ति है. बता दें कि बालकृष्णन नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की उपाध्यक्ष हैं. बालकृष्णन को 12वीं कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. उनकी नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट पर की गई है. इनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वह एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार बालकृष्णन आरबीआई में सेंट्रल बैंक के बैलेंस शीट की इंचार्ज होंगी जो अकाउंट की नीतियां लागू कराएंगी.

साल 2017 जारी हुए नोटिस के अनुसार वित्तीय स्थिति और बजटीय प्रक्रियाएं के बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी. रिपोर्ट के अनुसार अंदरूनी मामलों के साथ-साथ कॉर्पोरेट से जुड़ी रणनीति भी वह ही बनाएंगी. इंटरनल अकाउंट और बजट के काम देखने के अलावा बालकृष्णन को भविष्य निधि की दरें तय करने का जिम्मा दिया गया है. बता दें कि सुधा बालकृष्णन को सरकारी बैंक खाता विभाग का प्रभारी बनाया गया है. यह विभाग पेमेंट और टैक्स वसूली से जुड़े लेनदेन का काम देखता है. सेंट्रल बैंक के देश और विदेशों में निवेश का काम भी वे ही देखेंगी.

::/fulltext::

1351::/cck::

मॉडल जैसी दिखने वाली,  उस डॉन का हसीन चेहरा देखकर, खौफ खाते है लोग.... 

::/introtext::
::fulltext::

सूरत. गुजरात के सूरत में इस डॉन से खौफ खाते है लोग. आम नागरिकों से लेकर कारोबारियों में उसकी बनी हुई है. लेकिन उस डॉन का हसीन चेहरा देखकर आप इसका अंदाजा भी नहीं हो पाएंगे. दिखने में मॉडल जैसी दिखने वाली ये लड़की को पहली नजर में देखकर अंदाजा नहीं होगा कि इसकी लोगों में कितनी दहशत है. डॉन के होठों पर मॉडल की तरह गाढ़ा लिप्स्टिक, सावरी सलोनी जैसी अदाएं. आंखों में गहरा काजल और आंखों के ऊपर काला चश्मा. जिसका नाम है अस्मिता गोहिल उर्फ डीकू उर्फ भूरी. देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. लेकिन इस खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा हुआ है खौफ का आतंक.

लेडी डॉन से दुकानदारों की कांपती है रूह

यह लेडी डॉन जब गुजरात के सूरत में निकलती है तो दुकानदारों की रूह कांपने लगती है कि पता नहीं किसका नंबर आने वाला है. सूरत के वराछा इलाके में इस हसीन लेडी डॉन का आतंक है. भूरी का खौफ सूरत में इस कदर कायम है कि वहां कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है. ये भूरी जितनी खूरसूरत है उतनी ही खतरनाक भी है. भोली भाली सूरत वाली इस लड़की ने जरायम की दुनिया में जलजला मचा रखा है. गुजरात पुलिस के सिर का दर्द बन चुकी है. लेकिन अब पुलिस ने भूरी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी सरेआम तलवार लहराते हुए एक दुकानदार से पैसे वसूलने के बाद हुआ है. जिसका वीडियो वायरल हो गया था.

सरेआम हाथ में तलवार लेकर सड़क पर करती है वसूली

लेडी डॉन अपने एक साथी के साथ एक पान वाले से पैसे की वसूली करती है. और उसे धमकी देकर मौके से फरार हो जाती है. भूरी का खौफ इतना है कि पान वाला एफआईआर कराने थाने भी नहीं गया. तीन दिन बाद जब लेडी डॉन और उसके साथी की करतूत का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस ने उस पान वाले को तलाश कर लिया. भूरी के खिलाफ इसके पुलिस ने लेडी डॉन भूरी के खिलाफ लूटपाट, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया है. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन वह कुछ दिन बाद जमानत पर छूटकर बाहर आ गई थी.

गुंडों के साथ घूमती है पर नहीं करती नशा

लेडी डॉन भूरी पर सूरत में अलग-अलग मामलों में 9 केस दर्ज हैं. वो कोई नशा नहीं करती लेकिन गुंडों के साथ घूमना उसका शौक है. लेडी डॉन अस्मिता उर्फ भूरी पांच बहने हैं. वराछा क्षेत्र में मर्डर केस में गिरफ्तार होने के बाद न्यायालय ने सबूतों के अभाव से उसे निर्दोष छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि जेल से निकलने के बाद ही भूरी की मुलाकात कुख्यात गुनहगार संजय भूरा से हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों साथ रहने लगे. यह रिश्ता उसके परिजनों को पसंद नहीं था, जिससे उन्होंने अपनी लड़की से दूरी बना ली. संजय भूरा के साथ रहने से उसका नाम भूरी डॉन पड़ गया. भूरा पर भी 2 मर्डर समेत 4 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

::/fulltext::

1321::/cck::

प्रेंग्नेंसी में हो रही है देरी? तो खाएं सिर्फ ये एक चीज़....

::/introtext::
::fulltext::

जोड़े जो बच्चे पैदा करने की योजना बनाने वाले बना रहे हैं, यदि वे सप्ताह में दो बार समुद्री भोजन करते हैं तो उनमें सैक्सुअल सक्रियता ज्यादा देखी गई और महिलाएं कम समय में ही गर्भवती हो गईं हैं.

नई दिल्ली: प्रेग्नेंसी में हो रही है देरी तो सीफूड को अपनी डाइट में शामिल करें. जी हां, एक रिसर्च के मुताबिक रोज़ाना खाने में समुद्री फूड को शामिल करने से लोग सेक्सुअली रूप से अधिक सक्रिय होते हैं और महिलाएं जल्द गर्भधारण करती हैं. जर्नल ऑफ क्लीनिकल एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, शोध में शामिल जोड़ों में से सप्ताह में दो बार समुद्री भोजन करने वाले 92 फीसदी जोड़ों की महिलाएं इससे कम समुद्री भोजन करने वाले 79 फीसदी जोड़ों की महिलाओं की तुलना में साल के खत्म होने तक गर्भवती हो गईं. बॉस्टन में हार्वार्ड टी.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ में शोध के सह लेखक औड्रे गैस्किंस ने कहा, "हमारे शोध में निष्कर्ष निकाला गया है कि समुद्री भोजन से कम समय में गर्भवती होने तथा 'सैक्सुअल' रूप से सक्रिय होने के अलावा प्रजनन संबंधी कई लाभ हैं."  उन्होंने बताया, "शोध में पता चला है कि ऐसे जोड़े जो बच्चे पैदा करने की योजना बनाने वाले बना रहे हैं, यदि वे सप्ताह में दो बार समुद्री भोजन करते हैं तो उनमें सैक्सुअल सक्रियता ज्यादा देखी गई और महिलाएं कम समय में ही गर्भवती हो गईं हैं." 

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825182

Visitor Info

  • IP: 3.138.179.120
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2024-12-22