Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर,29 जनवरी 2018। अब से कुछ देर बाद कलेक्टर एसपी और आईजी की बैठक शुरु होने जा रही है। लेकिन इस बैठक के एजेंडे और निर्धारित समय ने सवाल पैदा कर दिया है कि आखिर इतने कम समय में इन एजेंडों पर सभी कलेक्टरो से कैसे दरयाफ़्त की जा सकेगी। उपर से कल शाम इसमें एसपी और आईजी भी जुड़ गए। कल शाम एसपी को संदेश भेजे गए कि उन्हें भी कांफ्रेंस में शरीक होना है। जीएडी ने संशोधित एजेंडा भेजकर चार बिंदु और बढ़ा दिया।
आज की बैठक में 26 बिंदुओं पर सरकार कलेक्टर और एसपी से सवाल जवाब करेगी, बैठक में रेंज आईजी भी मौजुद होंगे। सवाल यह है कि इन सब से कैसे केवल दो घंटे में जैसा कि बताया गया है यह बैठक अपना प्रसंग और सवाल जवाब के साथ अहमियत बनाए रखेगी।
27 जिलो वाले छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री प्रत्येक जिले से कलेक्टर और एसपी से मुख़ातिब होंगे याने 54, और समय है केवल दो घंटे..! कांफ्रेंस का समय 11 बजे से 1 बजे तक तय किया गया है। इसके बाद उन्हें शिवरीनारायण जाना है। दो घंटे में सिर्फ सीएम और सीएस समेत मंत्रालय के अफसरों का संबोधन हो सकता है। कलेक्टरों और कप्तानों से कुछ पूछने का मौका नहीं मिलेगा। 26 बिंदुओं पर कलेक्टरों को सिर्फ संक्षि़्ाप्त में निर्देश दिए जा सकते हैं। इस पर चर्चा संभव नहीं है।
एजेंडा इस प्रकार है-
1 .समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन, परिवहन एवं कस्टम मीलिंग
2. उज्जवला योजना अंतगर्त गैस वितरण की प्रगति
3. वन अधिकार पट्टा
4. अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना
5. प्रधानमंत्री आवास योजना
6. ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन
7. महात्मा गांधी नरेगा के तहत नवीन पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, गोठान तथा डबरी निर्माण
8. गोठान एवं गोचर के लिए प्रत्येक ग्राम में भूमि आरक्षित करने की कार्यवाही
9. आबादी सर्वेक्षण, पट्टा वितरण की स्थिति, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की
10. मद वार राजस्व वसूली की प्रगति
11. छोटे भूखंडों के पंजीयन प्रक्रिया का सरलीकरण
12. अनुसूचित क्षे़त्रों में वर्ग 3 एवं वर्ग 4 में सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों की भरती
13. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 का क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति
14. लोक सेवा केंद्र
15. सूत्रवाक्य….छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, घुरवा, बाड़ी, गांव ला बचाना है, संगवारी का क्रियान्वयन
16. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
17. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य
18. सौर सुजला योजना
19. ग्रामीण विद्युतीकरण
20. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
21. उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालयों की अद्यतन स्थिति
22. डीएमएफ की राशि का अब तक किया गया उपयोग.
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ की राजधानी के स्कूलों में भी बच्चे टेलीविजन और रेडियो पर परीक्षा पे चर्चा सुन और देख रहे है. केंद्रीय विद्यालय में प्रोजेक्टर लगाकर बच्चों को परीक्षा पे चर्चा दिखाया जा रहा है. पिछले साल भी प्रधानमंत्री ने देशभर के बच्चों से परीक्षा पे चर्चा की थी. इस परीक्षा पे चर्चा पर अभिभावक और बच्चे दोनों ही पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘प्रिय छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक… मैं कल सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0′ कार्यक्रम में आपके साथ तनाव रहित परीक्षा के बारे में चर्चा करूंगा.’
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकीकी ताकत का परिणाम है कि परीक्षा पे चर्चा को देशभर में स्कूलों एवं कालेजों में देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का शानदार मौका है.
::/fulltext::रायपुर- भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार इस सुविधा को प्रदेश में लागू करने से पहले निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाले देश का अध्ययन करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार शाम को तीन सदस्यीय दल के साथ थाईलैंड में आयोजित ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए हैं. दल में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, डायरेक्टर आर प्रसन्ना व कटरे शामिल हैं.
कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने का वादा किया था. सरकार अपने अन्य वादों की तरह स्वास्थ्य सुविधा के वादे को भी लागू करने में संवेदनशील है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री ग्लोबल हेल्थ समिट में शामिल होने के लिए थाईलैंड गए हैं.
::/fulltext::नई दिल्ली– चुनाव आयोग ने अभी फिलहाल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए हैं. अब आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है. देश में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च महीने के पहले सप्ताह में हो सकती है. आयोग से मिले संकेत के आधार पर ऐसी संभावना जताई जा रही है. लेकिन इससे पहले आयोग ने राज्यों से 28 फरवरी तक सभी प्रशासनिक तैयारी और तबादला कर लेने को कहा है.
पिछले तीन लोकसभा चुनाव के ऐलान कब-कब हुए
साल 2004 में चुनाव आयोग ने 29 फरवरी को लोकसभा का चुनाव 4 चरणों में कराने का ऐलान किया था. पहले चरण का मतदान 20 अप्रैल को और आखिरी चरण का मतदान 10 मई को हुआ था. वर्ष 2009 में चुनाव आयोग ने 2 मार्च को आम चुनाव घोषित किया. इस साल 5 चरणों में चुनाव कराए गए. पहला चरण 16 अप्रैल को और समाप्त 13 मई को हुए थे. वहीं 2014 में 5 मार्च को आम चुनाव की तारीख घोषित की गई थी. 9 चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण का मतदान 7 अप्रैल को और आखिरी चरण की वोटिंग 12 मई को हुई थी
::/fulltext::