Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कवर्धा. आज से नया शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है. जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी वेदिका की भर्ती भी शहर के एक सरकारी स्कूल में कराया है. इससे पहले वे बलरामपुर कलेक्टर रहते हुए वेदिका को आंगनबाड़ी में भर्ती कराया था. गौरतलब है वेदिका जिस प्रमुख प्राथमिक शाला में पढ़ने जाएगी ये वही प्रायमरी स्कूल है जहां मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिक्षा ली थी. माना जा रहा है कि कलेक्टर की इस पहले से सरकारी स्कूल की स्थिति में सुधार आएगा. हालांकि इस दौरान केलक्टर ने किस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन उनकी बेटी नए स्कूल में दाखिले से काफी खुश नजर आ रही थी.
इससे पहले स्कूलों की स्थिति में सुधार लाने के लिए जिले के चार प्रायमरी और चार मीडिल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया गया है. ये जिले के लिए नई पहल है. इसमे ये स्कूल भी शामिल है.
::/fulltext::बिलासपुर/रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सिरपुर के जलकी में स्थित जमीन मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन से शपथ पत्र मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि सारी बात शपथ पत्र के जरिए कोर्ट में बताएं। मामले में राज्य शासन की ओर से कहा जा रहा है कि यह मामला राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है। उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले के जलकी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों और उनके कुछ सहयोगियों के नाम पर ली गई जमीन पर वन विभाग को 4.124 हेक्टेयर जमीन जलकी निवासी विष्णु उर्फ श्यामलाल और चार अन्य ने दान में दी थी, जिसकी मंत्री व उनके परिजनों के नाम पर रजिस्ट्री हो चुकी है। मामले का खुलासा होने के बाद पूर्व महापौर किरणमयी नायक जनहित याचिका लगाई है।
::/fulltext::रायपुर 17 जून 2018। प्रफुल्ल ठाकुर ने रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का चार्ज ले लिया है। आज एएसपी दफ्तर में प्रफुल्ल ठाकुर ने विजय अग्रवाल से एडिश्नल एसपी का चार्ज लिया। हाल के दिनों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले में रायपुर के एडिश्नल एसपी सिटी रहे विजय अग्रवाल का तबादला दुर्ग में बतौर ट्रैफिक एएसपी हो गया था। रायपुर में बतौर सीएसपी प्रफुल्ल ठाकुर काम कर चुके हैं। पुरानी बस्ती सीएसपी रहने के साथ-साथ वो मुख्यमंत्री की सुरक्षा का भी जिम्मा संभाल चुके हैं। 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर रहे प्रफुल्ल ठाकुर रायपुर सिटी एसपी बनने से पहले राजनांदगांव जिले में पोस्टेड थे। इससे पहले बतौर सिटी एसपी विजय अग्रवाल का काम भी राजधानी में बेहद शानदार रहा था। अपने कार्यकाल में विजय अग्रवाल ने कई पेचीदे मुद्दे सुलझाये। विजय अग्रवाल की गिनती बेहद सुलझे हुए पुलिस अफसरों में होती है। विजय अग्रवाल ने प्रफुल्ल ठाकुर को चार्ज सौंपने के बाद नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी ।
::/fulltext::रायपुर 17 जून 2018। करोड़ों के फर्जीवाड़ा में राजधानी पुलिस ने ट्रेजर आईलैंड मॉल के मालिक को गिरफ्तार किया है। ट्रेजर आइलैंड के मालिक व डायरेक्टर नारायण खंडेलवाल की ये गिरफ्तारी इंदौर से की गयी है। आरोप है कि ये ट्रेजर आइलैंड की दुकान के बैंक में बंधक रहते हुए बेच देने का आरोप लगा था। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। ट्रेजर आईलैंड में दुकान बेचे जाने का एक विज्ञापन अखबार में डायरेक्टर नारायण खंडेलवाल और सीके बावरिया ने प्रकाशित कराया था। विज्ञापन के आधार पर रायपुर से समता कालोनी के रहने वाले हितेश मित्तल ने 67 लाख रुपये दुकान खरीदने का सौदा किया। तय सौदे के मुताबिक हितेश 51 हजार रुपये एडवांस और फिल में नकद, चेक और आरटीजीएस के माध्यम से 67 लाख 43 हजार 66 रुपये नारायण खंडेलवाल को दे दिये।
तय इकरारनाम के मुताबिक 30 मार्च 2013 को दुकान को हितेश के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया गया। अखबार में विज्ञापन निकालते वक्त ये शर्त रखी गयी थी कि जो ट्रेजर आइलैंड में निवेश करेगा उसे दुकान के अतिरिक्त कुल निवेश में 10 प्रतिशत रिटर्न भी मिलेगा। इसके तहत संचालकों ने अलग-अलग किश्तों में हितेश को 8 लाख 74 हजारु 304 रुपये लौटाये थे। इसी बीच खरीददार हितेश ने दुकान पर कब्जा की बात करने लगा, तो उसे लगातार घुमाया जाने लगा। इसी दौरान ये खबर आयी कि ट्रेजर आईलैंड के काम्पलेक्स पर यूको बैंक और पीएनबी ने लोन ना चुकाने के एवज में कब्जे मे ले लिया है। प्रार्थी ने जब 31 जनवरी 2014 को अपनी खरीदी दुकान को जाकर देखा, तो वहां बैंक का नोटिस लगा था। जानकारी में पता चला ही कि इस प्रापर्टी को पहले से ही नारायण खंडेलवाल ने बैंक में गिरबी पर रखा है। इसके बाद जब हितेश ने नारायण और सीके बावरिया से संपर्क किया गया, तो उसे घुमाया जाने लगा। पुलिस में इस मामले में शिकायत की गयी, जिसके बाद पड़ताल में तेलीबांधी पुलिस ने आज ट्रेजर आईलैंड के डायरेक्टर नारायण खंडेलवाल को मुखबिर की सूचना पर इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। आपको बता दें कि अमरेश मिश्रा के रायपुर एसपी बनने के बाद से कई पुराने मामलों में बड़ी कार्रवाई की गयी है। इस मामले में भी मामला चार साल से पेंडिंग था, जिसे एसपी अमरेश मिश्रा के निर्देश पुलिस ने अंजाम तक पहुंचाया है।
::/fulltext::