Thursday, 26 December 2024

1820::/cck::

कलेक्टर ने अपनी लाडली का सरकारी स्कूल में कराया दाखिला....

::/introtext::
::fulltext::

कवर्धा. आज से नया शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है. जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी वेदिका की भर्ती भी शहर के एक सरकारी स्कूल में कराया है. इससे पहले वे बलरामपुर कलेक्टर रहते हुए वेदिका को आंगनबाड़ी में भर्ती कराया था. गौरतलब है वेदिका जिस प्रमुख प्राथमिक शाला में पढ़ने जाएगी ये वही प्रायमरी स्कूल है जहां मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिक्षा ली थी. माना जा रहा है कि कलेक्टर की इस पहले से सरकारी स्कूल की स्थिति में सुधार आएगा. हालांकि इस दौरान केलक्टर ने किस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन उनकी बेटी नए स्कूल में दाखिले से काफी खुश नजर आ रही थी.

इससे पहले स्कूलों की स्थिति में सुधार लाने के लिए जिले के चार प्रायमरी और चार मीडिल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया गया है. ये जिले के लिए नई पहल है. इसमे ये स्कूल भी शामिल है.

::/fulltext::

1818::/cck::

बृजमोहन अग्रवाल जमीन मामला : कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि सारी बात शपथ पत्र के जरिए कोर्ट में बताएं.....

::/introtext::
::fulltext::

बिलासपुर/रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सिरपुर के जलकी में स्थित जमीन मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन से शपथ पत्र मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि सारी बात शपथ पत्र के जरिए कोर्ट में बताएं। मामले में राज्य शासन की ओर से कहा जा रहा है कि यह मामला राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है। उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले के जलकी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों और उनके कुछ सहयोगियों के नाम पर ली गई जमीन पर वन विभाग को 4.124 हेक्टेयर जमीन जलकी निवासी विष्णु उर्फ श्यामलाल और चार अन्य ने दान में दी थी, जिसकी मंत्री व उनके परिजनों के नाम पर रजिस्ट्री हो चुकी है। मामले का खुलासा होने के बाद पूर्व महापौर किरणमयी नायक जनहित याचिका लगाई है।

::/fulltext::

1817::/cck::

प्रफुल्ल ठाकुर ने लिया रायपुर सिटी ASP का चार्ज….

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर 17 जून 2018। प्रफुल्ल ठाकुर ने रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का चार्ज ले लिया है। आज एएसपी दफ्तर में प्रफुल्ल ठाकुर ने विजय अग्रवाल से एडिश्नल एसपी का चार्ज लिया। हाल के दिनों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले में रायपुर के एडिश्नल एसपी सिटी रहे विजय अग्रवाल का तबादला दुर्ग में बतौर ट्रैफिक एएसपी हो गया था। रायपुर में बतौर सीएसपी प्रफुल्ल ठाकुर काम कर चुके हैं। पुरानी बस्ती सीएसपी रहने के साथ-साथ वो मुख्यमंत्री की सुरक्षा का भी जिम्मा संभाल चुके हैं। 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर रहे प्रफुल्ल ठाकुर रायपुर सिटी एसपी बनने से पहले राजनांदगांव जिले में पोस्टेड थे। इससे पहले बतौर सिटी एसपी विजय अग्रवाल का काम भी राजधानी में बेहद शानदार रहा था। अपने कार्यकाल में विजय अग्रवाल ने कई पेचीदे मुद्दे सुलझाये। विजय अग्रवाल की गिनती बेहद सुलझे हुए पुलिस अफसरों में होती है। विजय अग्रवाल ने प्रफुल्ल ठाकुर को चार्ज सौंपने के बाद नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी ।

::/fulltext::
RO No 13062/3
RO no 13062/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total826906

Visitor Info

  • IP: 3.147.78.185
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-12-26