Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जगदलपुर। आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों के खिलाफ शिकवा-शिकायतों और कार्रवाईयों का दौर शुरू हो गया है। अंबिकापुर में काफी संख्या में शॉल और साड़ी की बरामदगी की खबर के बाद जगदलपुर में बिना इजाजत भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक सभा पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। सहायक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर बिना इजाजत किये जा रहे राजनीतिक सभा को रुकवाया गया और कार्यक्रम स्थल पर रखे समान व तंबू को जब्त किया गया। इस मामले में सहायक कलेक्टर के निर्देश पर दोषियों के विरूद्ध थाने में एफआईआर भी की गई।
आचार संहिता लगने के बाद ये पहली बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से की गयी है। जानकारी के अनुसार शहर के अनुकुदेव वार्ड में बगैर अनुमति भाजपा की बैठक आयोजित की जा रही थी। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद बिना किसी अनुमति के सभा आयोजित नहीं करने के आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए बोधघाट थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं नगर दण्डाधिकारी प्रवीण वर्मा भी मौजूद थे।
::/fulltext::रायपुर. छत्तीसगढ़ के वीना सेंद्रे देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन बन गई है. मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वीणा ने ट्रांसक्वीन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को मात देकर यह खिताब जीता है. वीना मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी है. वीना रायपुर के मंदिर हसौद की रहने वाली है.
वीना ने यह खिताब अपने नाम करने के बाद लोगों का दिल से शुक्रिया कहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को यह जीत दर्जकर एक नायाब तोहफा दिया है. उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया में जश्न बनाया जा रहा है. चोरों ओर उनकी की चर्चा हो रही है. ये जीत उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि पूरे समुदाय की जीत है. जिन पर समाज के लोग अलग-अलग तरीके से टिका टिप्पणी करते है. उस समाज के मुँह में तमाचा है जो ये सोचती है कि ताली बजाने के अलावा इनका कोई काम नहीं है.
स्कूल के समय से ही वीना कुछ अलग महसूस करने लग गई थीं, स्कूल में कोई भी उनका दोस्त नहीं बनना चाहता था. स्कूल में हर कोई उनका मजाक उड़ाता था इसलिए परेशान होकर वीना ने 5वीं क्सास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन कुछ साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की थी. वीना को अलग सा सहसूस होने की बात अपने मां को बताई कि वो कुछ अलग सहसूस करती है.
वीना ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद मेकअप का प्रोफेशनल कोर्स भी की है. जिसके बाद वो मेकअप आरटिस्ट बन गई. फिर मॉडलिंग का शौक था लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं होता था. वो इसलिए क्योंकि वो एक ट्रांसवुमन थी. जिससे उन्हें बहुत बुरा लगता था. लेकिन एक दिन जेसीआई (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) ने शहर में ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट रखा. जिसमें उन्होंने न सिर्फ पार्टिसिपेट किया बल्कि विनर भी रही. इसके बाद वो मॉडलिंग को करियर बनाने का फैसला लिया. वीना कई हैंडमेड ज्वेलरी के एड के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.
वीना लखनऊ फैशन वीक, बैंगलुरू फैशन वीक, ऑल इंडिया टेक्सटाइल फैशन वीक और मुंबई फैशन वीक में रैंपवॉक कर चुकी हैं. इसके आलावा मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी है. अब देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन बन गई है.
::/fulltext::रायपुर. एक बार फिर महंगाई की मार आम जनता पर सीधे पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल के रोज बढ़ रहे दाम के साथ ही घरेलू गैस सिंलेडर LPG के दाम भी आसमान छू रहे हैं. हालांकि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में 2.50 रुपए की कमी की गई थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर इसकी घोषणा की थी. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी तो हुई लेकिन उसके अगले दिन से फिर लगातार पेट्रोल डीजल के दाम उछाल पर हैं.
देश में कई जगह पेट्रोल डीजल के दाम 80 रुपए के पार हो गए हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 3 पैसे और डीजल 73 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर हो गई. मुंबई की बात करें तो आज पेट्रोल 87 रुपये 50 पैसे और डीजल 77 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल की तुलना में आज पेट्रोल 20 पैसा और महंगा हो गया है. रायपुर में आज पेट्रोल 79.88 पर पहुंच गया है वहीं डीजल की बात करें तो डीजल के दाम में 30 पैसे का उछाल आया है, आज रायपुर में डीजल 77.23 रुपए पर बिक रहा है.
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच एलपीजी सिंलेडरों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं. राजधानी रायपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है और इस महीने सिलेंडर की कीमत 955 रुपये हो गई है. पिछले 5 माह में LPG के दाम में 235 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
1 अप्रैल 2018 को LPG का दाम 720.50 रुपए था, 50 रुपए बढ़ोत्तरी के साथ ही 1 मई 2018 को LPG के दाम 770.50 रुपये हो गए. मई में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी के बाद जून में फिर 58.50 रुपए बढ़ने के साथ ही कीमत 829 रुपए पर पहुंच गई. अप्रैल, मई और जून में लगातार दाम बढ़ने के बाद जुलाई में 35.50 रुपए की फिर बढ़ोत्तरी हुई और LPG का दाम 864 रुपए हो गए. अगस्त में भी दाम 31.50 रुपये बढ़े और कीमत 896 रुपए हो गई वहीं सितंबर में दाम स्थिर रहे. सितंबर के बाद अक्टूबर में 59 रुपये फिर दाम बढ़ गए, इस महीने LPG 955 रुपये में मिल रही है.
::/fulltext::