Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. महिलाकर्मियों को कूट रचित अश्लील मैसेज भेजने के मामले पर कोंडागांव के जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
जिला पंचायत सीईओ से पीड़ित 3 महिलाएं आज कोंडागांव थाना मामला दर्ज करवाने पहुंची थीं. खबर प्रकाशित और प्रसारित होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए आरोपी सीईओ को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है.
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि डॉक्टर संजय कन्नौजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव की सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप सचिव मंत्रालय अटल नगर रायपुर के पद पर पदस्थ करता है.
::/fulltext::भिलाई, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार तीज पर पांच हजार महिला कर्मियों ने अवकाश के लिए आवेदन लगाया है। इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के ही चार हजार कर्मचारी हैं। शेष एक हजार कर्मचारी दीगर विभागों में कार्यरत हैं। तीज पर्व पर महिलाएं अपने मायके में रहकर व्रत करती हैं। छत्तीसगढ़ में इसका अपना अलग ही महत्व है। इसलिए सरकारी दफ्तरों में काम करने वाली हर महिला कर्मियों ने अपने अपने विभागों में अवकाश के लिए आवेदन लगाया है। 12 सितंबर को छुट्टी के लिए आवेदन लगे हैं। वहीं दूसरे दिन यानी 13 सितंबर को शासकीय अवकाश घोषित है।
इन दिनों छुटि्टयों पर लगा ग्रहण भिलाई में डेंगू फैला हुआ है और यहां करीब 300 महिला स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी दे रही हैं। इसके अलावा महिला डॉक्टर भी हैं जिनके अवकाश लेने पर प्रशासन ने डेंगू की वजह से रोक लगा रखी है। इसी तरह आगामी चुनाव को लेकर निवार्चन से संबंधित कामकाज चल रहा हैं। इनमें शिक्षा विभाग की 100 से ज्यादा शिक्षिकाएं ड्यूटी दे रही हैं। इसके अलावा अन्य विभागों की महिला कर्मियों की भी ड्यूटी निर्वाचन संबंधी काम में लगाया गया है। इन विभागों में प्रशासनिक कामकाज भी महिला अफसर संभाल रही है।
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में छुट्टी मंजूर
तीज को देखते हुए स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग ने 12 सिंतबर को विवाहित महिला कर्मियों की छुट्टी मंजूर कर दी है। शिक्षा विभाग ने अविवाहित शिक्षिकाओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अध्यापन की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कॉलेज छात्राओं को जिम्मेदारी दी है। तीज पर्व छग का पारंपरिक पर्व है। विवाहित महिला शिक्षिकाओं का यह विशेषाधिकार है। 12 सिंतबर को छुट्टी संस्था प्रमुखों ने दी है। निवार्चन कार्य में लगी शिक्षिकाओं के बारे में निवार्चन अधिकारी ही फैसला लेंगे। - हेमंत उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी
दुर्ग-भिलाई के प्रभावित इलाके में विवाहित महिला कर्मियों की जगह अविवाहित महिला कर्मचारी और नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं को अब जिम्मेदारी सौंपी गई है। -डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, सीएमएचओ
::/fulltext::रायपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने शपथ पत्र जारी किया है. आम जनता की समस्याओं को समझकर 13 बिंदु का शपथ पत्र जारी किया गया. आप पार्टी के सभी उम्मीदवारों द्वारा आज एक साथ शपथ पत्र जारी किया गया है. यह शपथ पत्र पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र में तैयार हुआ है. पत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर बताई. जनता यदि उनकों चुनती है तो शपथ पत्र पूरा करेंगे.
आप प्रत्याशी इसकी जानकारी 15 सितंबर से घर-घर जाकर लोगों को देंगे. इन्होंने ये भी कहा कि अगर प्रत्याशियों के द्वारा इसे पूरा नहीं किया गया, तो जनता इस शपत्र पत्र को दिखाकर हटाने का सिफारिश कर सकती है. आम आदमी पार्टी के इस शपथ पत्र में भ्रष्टाचार मिटाने, आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ समस्याओं को दूर करने और रोजगार मुहैय्या करना की बात लिखी गई है. रायपुर के चारों विधानसभा के उम्मीदवारों ने भी शपत्र पत्र जारी किया है.
लोगों को हर गांव में मुफ्त बिजली, 5 वीं सूची में पेशा एवं वन अधिकर कानून, 2600 रुपए प्रति क्वींटल धान की खरीदी एवं फसल बर्बाद होने पर 20 हज़ार प्रति एकड़ मुआवजा एवं आदिवासियों के विकास और जल जंगल जमीन के संरक्षण के लिए सख्त कानून, महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी शामिल है.
इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहैय्या करवाने, लघु, कुटीर, वनोपज एवं कृषि आधारित उद्योग के लिए विशेष प्रशिक्षण और 2 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण, श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 415 रुपये, राज्य परिवहन की पुनर्स्थापना, दिल्ली की तर्ज पर बिजली का बिल आधा, पानी मुफ्त, वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपए, भ्रष्टाचार खत्म करने लोकायुक्त की नियुक्ति एवं चिटफंड कंपनियों और भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति कुर्की कर पीड़ितों को पैसा वापस दिलवाया जाएगा. साथ ही हर गांव में मुफ्त दवाई और जांच के लिए ग्राम और मोहल्ला क्लिनिक भी बनाया जाएगा. ऐसी घोषणा तो हर पार्टी सत्ता में आने से पहले करती है, लेकिन उस पर खरा उतरता कौन है यह देखने वाली बात होगी.
::/fulltext::