Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ दौरे पर आयेंगे। वो इस दौरान डोंगरगढ़ भी जायेंगे और राजनांदगांव में भी एक सभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान एक रोड शो का भी कार्यक्र है। दो दिनों का ये कार्यक्रम होगा, जिसकी शुरुआत राहुल गांधी डोंगरगढ़ से करेंगे ।
कांग्रेस सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 12 अक्टूबर को रायपुर आयेंगे और फिर यहां से सीधे डोंगरगढ़ जायेंगे। अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि राहुल गांधी सुबह की फ्लाइट से ही रायपुर आयेंगे। राहुल रायपुर से सीधे डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे और वहां मां बमलेश्वरी की पूजा-अचर्ना के बाद राजनांदगांव आयेंगे। राजनांदगांव में राहुल गांधी का एक रोड-शो का कार्यक्रम है।
अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक राहुल गांधी दो दिन और तीन रात छत्तीसगढ़ में गुजारेंगे और इस दौरान वो लंबी यात्रा करेंगे और कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। हालांकि सिर्फ प्रारंभिक जानकारी ही सामने आयी है।
::/fulltext::रायपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन के दौरान रविवार सुबह राजधानी के गाजीनगर में जमकर उपद्रव हुआ। दो पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से तलवारें भी निकल आईं। सूचना मिलते ही आईजी, कलेक्टर, एसपी के साथ ही उरला थाना पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर उपद्रवियों को खदेड़ा और पथ संचलन को निकलवाया।
::/introtext::
आरएसएस की ओर से रविवार सुबह करीब 8.30 बजे पथ संचलन का कार्यक्रम था। इस दौरान पथ संचलन में शामिल कार्यकर्ता राजधानी के उरला थाना क्षेत्र के गाजीनगर पहुंचे। पथ संचलन धार्मिक स्थल के सामने से पहुंचा ही था कि आगे बढ़ते हुए दो पक्षों के बीच विवाद होने लगा। संघ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें आगे जाने से रोका गया।
इसके बाद संघ कार्यकर्ताओं ने कॉल कर अपने और भी कार्यकर्ताओं को बुला लिया। इस दौरान दोनों ओर से तलवारें निकल आईं और पथराव शुरू हो गया। हंगामा कर रहे लोगों ने ऑटो और कार में तोड़फोड़ कर दी। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से पथराव होता रहा।
दो पक्षों के बीच उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह लाठी फटकार कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। उपद्रव और हंगामे की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल भी पहुंच गए। फिर अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाइश कर शांत कराया और पथ संचलन को आगे निकाला।
संघ के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पथ संचलन के दौरान वह नारे लगाते हुए जा रहे थे। जब गाजीनगर में एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे तो इस दौरान एक युवक ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि युवक ने उनसे धार्मिक स्थल के सामने नारा लगाने से रोका और कहा कि इस रास्ते पर ऐसा मत बोलो।
युवक ने उनसे कहा कि धारा 144 लगी है और आप जुलूस कैसे निकाल सकते हो। इस पर कार्यकर्ताओं की ओर से बताया गया कि उनके पास पथ संचलन की अनुमति है। इसके बाद दोनों ओर से विवाद होने लगा और तलवारें निकल आईं।
इस दौरान पक्षों विशेष के तमाम लोग एकत्र हो गए। यह देखकर संघ कार्यकर्ताओं ने भी साथियों को बुला लिया और दोनों ओर से तलवारें निकलने के बाद पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में भूपेंद्र साहू, नारायण सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।
रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत नवगठित व रिक्त नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी है।
रायपुर जिला के अंतर्गत तिल्दा ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी में देवेन्द्र वर्मा, खरोरा देवव्रत नायक। बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत सुहेला ब्लाक रामखिलावन शर्मा, लवन देवीलाल बार्वे, सरसींवा तारा देवांगन, महासमुंद जिला के अंतर्गत पटेवा ब्लाक खिलावन साहू, सांकरा आलोक कानूनगो, कोमाखान संतोष पटेल, भंवरपुर लीलाकांत पटेल, छुहीपाली मनोरंजन भोई, सरायपाली नगर अमृत पटेल, बागबाहरा नगर भूपेन्द्र ठाकुर, धमतरी जिला के अंतर्गत भखारा ब्लाक मुकेश कोसरे, कुकरेल करण चंद्राकर, बेलरगांव कैलाश प्रजापति, नगरी राजेन्द्र सोनी, दुर्ग जिला के अंतर्गत अहिवारा ब्लाक हीरा वर्मा, बेमेतरा जिला के अंतर्गत थानखम्हरिया ब्लाक जितेन्द्र उपाध्याय, बालोद जिला के अंतर्गत अर्जुन्दा ब्लाक रजनीकांत शर्मा, देवरी जीवन कश्यप, राजनांदगांव जिला के अंतर्गत गंडई ब्लाक साकेत दुबे, मुढीपार कोमल साहू, घुमका पं. दुर्गेश द्विवेदी, कुमर्दा मिथलेश ठाकुर, लालबहादुर नगर भावेश सिंह, खैरागढ़ नगर रज्जाक खान, बस्तर जिला के अंतर्गत भानपुर ब्लाक सुखराम बघेल, करपावंड राजू देवांगन, जगदलपुर उत्तर यशवर्धन राव, जगदलपुर दक्षिण गौरनाथ नाग, जगदलपुर नानगुर नीलू राम बघेल, जगदलपुर नगरनार वीरेन्द्र साहनी, कोण्डागांव जिला के अंतर्गत धनोरा ब्लाक प्रवीण अग्निहोत्री, मर्दापाल रामवृक्ष ठाकुर, नारायणपुर जिला के अंतर्गत छोटे डोंगर ब्लाक तिलक बेलसरिया, कोहकामेटा सोनू राम कुमेटी, नारायणपुर नगर युधिष्ठिर जैन, कांकेर जिला के अंतर्गत कोयलीबेड़ा ब्लाक रतिराम दुग्गा, पखांजूर इंद्रजीत सिंह विश्वास, आमाबेड़ा भंजन यादव, दंतेवाड़ा जिला के अंतर्गत बड़े बचेली ब्लाक जोगा मंडावी (पंजामी), बारसूर रायतु मंडावी, दंतेवाड़ा नगर आकाश विश्वास (पिन्टू), सुकमा जिला के अंतर्गत दोरनापाल ब्लाक सुरेश सिंह चौहान, जगरगुंडा भोलाशंकर शुक्ला, तोंगपाल तुलसीराम बघेल, बीजापुर जिला के अंतर्गत गंगालुर ब्लाक मंगल राणा, कुटरू सोमारू राम कश्यप, बिलासपुर जिला के अंतर्गत सीपत वीरेन्द्र शर्मा, तखतपुर घनश्याम शिवहरे, मुंगेली जिला के अंतर्गत जरहागांव ब्लाक संजय सोनवानी, डिंडौरी लखन लाल कश्यप, जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत जैजेपुर ब्लाक अमर सिंह बनाफर, नवागढ़ भागवत प्रसाद कश्यप, हसौद सुरेन्द्र भार्गव, जांजगीर रामकिंकर शुक्ला, कोरबा जिला के अंतर्गत बरपाली ब्लाक प्रमोद कुमार राठौर, पसान हरिनाम सिंह सोरठे, हरदीबाजार पुष्पेन्द्र शुक्ला, कटघोरा नगर श्रीमती चम्पा साहू, रायगढ़ जिला के अंतर्गत उलखर-कौसरी ब्लाक विष्णु चंद्रा, सरिया महेश देहरी, कापू गौरीशंकर राठिया, सारंगढ़ नगर पवन अग्रवाल, रायगढ़ मुख्य शहर शाखा यादव, पूर्वी रायगढ़ -ग्रामीण रामलाल पटेल, रायगढ़ चक्रधर नगर मनोज सागर, सूरजपुर जिला के अंतर्गत लटोरी ब्लाक गोवर्धन सिंह, सलका मुकेश अग्रवाल, सूरजपुर नगर संजय दोषी, कोरिया जिला के अंतर्गत कोटाडोल ब्लाक रामप्रसाद मानिकपुरी, बैकुंठपुर नगर दीपक गुप्ता, शिवपुर चरचा नगर भूपेन्द्र यादव, जशपुर जिला के अंतर्गत सन्ना ब्लाक चंद्रदीप यादव, कोतबा-बागबहार पूनम पैकरा को अध्यक्ष बनाया गया है।
::/fulltext::रायपुर. राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ दौरे पर आयेंगे। वो इस दौरान डोंगरगढ़ भी जायेंगे और राजनांदगांव में भी एक सभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान एक रोड शो का भी कार्यक्र है। दो दिनों का ये कार्यक्रम होगा, जिसकी शुरुआत राहुल गांधी डोंगरगढ़ से करेंगे ।
कांग्रेस सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 12 अक्टूबर को रायपुर आयेंगे और फिर यहां से सीधे डोंगरगढ़ जायेंगे। अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि राहुल गांधी सुबह की फ्लाइट से ही रायपुर आयेंगे। राहुल रायपुर से सीधे डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे और वहां मां बमलेश्वरी की पूजा-अचर्ना के बाद राजनांदगांव आयेंगे। राजनांदगांव में राहुल गांधी का एक रोड-शो का कार्यक्रम है।
अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक राहुल गांधी दो दिन और तीन रात छत्तीसगढ़ में गुजारेंगे और इस दौरान वो लंबी यात्रा करेंगे और कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। हालांकि सिर्फ प्रारंभिक जानकारी ही सामने आयी है।
::/fulltext::