Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बिलासपुर. श्रमिकों को बांटने के लिए श्रम विभाग द्वारा भेजा गया किट कांग्रेसियों ने पकड़ा है. किट के भरे ट्रक को पकड़ने के बाद कांग्रेसियों ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सिविल लाइन थाने का घेराव किया.
विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद से कहीं से नगद तो कहीं से शराब जब्त करने की आ रही खबरों के बीच बुधवार को नगर के कांग्रेसियों ने मिली सूचना पर श्रम कल्याण भवन के सामने ट्रक को पकड़ा, जिसमें श्रमिकों को बांटने के लिए श्रम विभाग की ओर से भेजे गए सैकड़ों किट रखे हुए थे. किट में हेलमेट, गम बूट, जैकेट, दस्ताना रखा हुआ था.
किट से भरे ट्रक को पकड़ने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया. कांग्रेसियों का कहना है कि चुनाव की घोषणा के बाद किट का वितरण किया जाना, सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है.
::/fulltext::महासमुंद । मंगलवार की दोपहर एक शिक्षक के अपहरण की खबर से महासमुंद में सनसनी फैल गयी। हालांकि खुशकिस्मति की बात ये रही कि दिन दहाड़े हुई अपहरण की इस वारदात के महज 24 घंटे बाद ही महासमुंद पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से शिक्षक को छुड़वा लिया। अपहरण के बाद शिक्षक को लेकर अपर्हता बिलाईगढ़ के जंगल में ले गये थे, जंगल से ही पुलिस ने शिक्षक को छु़ड़वाया, वहीं अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपहरणकर्ताओं का सरगना नरेन्द्र कुर्रे से शिक्षक की पुरानी जान पहचान बतायी जा रही है। बकाये पैसे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, इसी वजह से अपहरण की ये पूरी कहानी तैयार की गयी थी। तीन लाख रुपया बकाया वसूलने के लिए ही ये पूरी घटना तैयार की गयी थी। इधर इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र सहित पुलिस ने हरि सिदार, लक्की चौहान, दीपक महिलांग, लोकेश्वर महिलांग, अनिल इक्का को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद के बसना इलाके में सहायक शिक्षक गौरीशंकर तिवारी का स्कूल के अंदर से अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। अपर्हताओं ने मारूति वैन में शिक्षक का अपहरण करने के बाद उसे लेकर सारंगढ़ की तरफ लेकर भाग गये थे।
दिन दहाड़े अपहरण की ये खबर जैसे ही पुलिस को मिली। तुरंत पुलिस हरकत में आयी। इसी बीच एसपी संतोष कुमार सिंह ने क्राइम ब्रांच और पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर जांच का जिम्मा सौंपा। संदिग्ध रास्तों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये, इस बीच देर रात पुलिस को बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के सिंधीचुवा गांव में संदिग्धों की जानकारी मिली। खबर ये भी मिली, कि वो किसी व्यक्ति को लेकर जंगल की तरफ गये हैं, जिसके बाद पुलिस टीम ने बिलाईगढ़ के जंगल में छापेमारी की और शिक्षक गौरीशंकर तिवारी को छुड़वा लिया।
::/fulltext::रायपुर. इस त्योहारी सीजन में भी शिक्षाकर्मियों का दिन तंगहाली में गुजर रहा है। कई महीनों से बकाया वेतन की बाट जोहते-जोहते अब शिक्षाकर्मियों का सब्र भी जवाब देने लगा है। लिहाजा शिक्षाकर्मियों की फरियाद को लेकर “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन” के प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे वक्त पर वेतन मुहैय्या कराने की मांग की। प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, मनीष मिश्रा एवं इदरीस खान ने सहायक शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग के संविलियन से पूर्व के लंबित वेतन भुगतान, राजीव गांधी शिक्षा मिशन (एसएसए) के तहत 3 से 4 माह का लम्बित वेतन भुगतान हेतु आबंटन जारी करने, 7 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर दिया जाने वाला समयमान वेतन का लम्बित एरिययर्स भुगतान हेतु आबंटन जारी करने, मेडिकल अवकास का लम्बित वेतन भुगतान, लम्बित एरिययर्स राशि आहरण के लिए आबंटन जारी करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य के मुख्य सचिव, पंचायत सचिव, शिक्षा सचिव एवं संचालक पंचायत सही मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से मिलकर प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग की समस्याएं रखी तथा त्वरित समस्या समाधान की मांग की ।
यह बात उल्लेखनीय है कि संविलियन के पूर्व प्रदेश भर के सहायक शिक्षक एलबी को 7 वर्ष में समयमान वेतन का आदेश हुआ था, जिनका एरियर्स राशि आहरण प्रदेशभर में लम्बित है। चूंकि संविलियन पश्चात एलपीसी जारी हो चुकी है जिसके कारण एरियर्स राशि आहरण में तकनीकी दिक्कते आ रही है। एरियर्स हेतु अलग से एलाटमेन्ट भी जारी नहीं हुई है।
“फ़ेडरेशन” के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, मनीष मिश्रा एवं इदरीस खान ने बताया कि आज प्रदेश भर के सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग को 3 से 4 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। नगरीय निकाय के शिक्षकों को भी विगत 4 माह से वेतन नहीं मिला है जबकि सामने दशहरा एवं दीपावली जैसे बड़े त्योहार है। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्रालयीन आलाधिकारियों से मिलकर सीघ्र समस्या समाधान करने की मांग की।
रायपुर. अटल जी के अस्थि कलश के अपमान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा दफ्तर में किये हंगामे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नारेबाजी, प्रदर्शन और अरोप-प्रत्यारोप के बाद अब मामला थाने तक जा पहुंचा है। आज इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं मौदहापारा में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। कल दोपहर भाजपा दफ्तर में हुए हंगामे मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा और विधि विभाग के नरेश गुप्ता की अगुवाई में कई भाजपाई मौदहापारा थाना पहुंचे और वहां इस मामले में FIR दर्ज कराने की मांग की।
भाजपाईयों ने इस पूरे प्रकरण में करूणा शुक्ला और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ-साथ कांग्रेस और बड़े नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा ने कहा कि जिस वक्त कांग्रेस ने उपद्रव किया , उस वक्त भाजपा दफ्तर में महत्वपूर्ण बैठक हो रही थी, जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी।
दरअसल कल कांग्रेस ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश के अपमान का आरोप लगाते हुए कलश को बोरे में बंद करके रखने का आरोप लगाया था। इस मामले में ट्विट कर भूपेश बघेल ने कहा कि अगर भाजपा अटल जी के अस्थि कलश का सम्मान नहीं कर सकती है, तो कलश उन्हें सौंप दे, वो उनके अस्थि का विसर्जन सम्मान के साथ करेंगे। बाद में इसी मामले में कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता कलश मांगने भाजपा दफ्तर पहुंच गये । जमकर हुई नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये।
हालांकि बाद में भूपेश बघेल, करूणा शुक्ला सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर पूरे दिन जमकर हंगामा हुआ और ट्विटर से लेकर बयानों में आरोपों का दौर चलता रहा। वहीं धरमलाल कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे आरोपों को सिरे से खारिज किया था।
::/fulltext::