Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर 30 मई 2018। राज्य के लाखों कर्मचारियों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा मिला है। कल ही राज्य सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए डीए की घोषणा की थी। आज मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते के बारे में मीडिया से बातचीत की..। मुख्यमंत्री ने कहा कि “कल हमने सरकारी कर्मचारियों के लिये डीए की सौगात दी, 500 करोड़ का भार इस पर राज्य सरकार के खजाने पर आयेगा, 1 जुलाई 2017 से ये लागु होगा। सातवें वेतनमान का 1 परसेंट डीए बढ़ेगा, छठवें वेतनमान का 3 परसेंट बढ़ेगा। टोटल 139 परसेंट अब डीए कर्मचारियों को मिलेगा, ये 500 करोड़ का लोड़ कर्मचारियों के खाते में आयेगा”
मुख्यमंत्री से जब ये पूछा गया कि 11 महीने के एरियर्स का भुगतान भी सरकार क्या कर देगी, जवाब में मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि “बहुत से एकाउंट के भुगतान उनके और हमारे बीच में चलते रहते है। धीरे-धीरे हिसाब होता रहता है”
::/fulltext::रायपुर। पिछले 12-13 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी नर्सेस संघ के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा एस्मा लागू कर दिया गया है। एस्मा के लागू होते ही सैकड़ों नर्सें काम पर लौट गई है, तो वहीं संघ अभी भी हड़ताल पर अडिग है। संघ ने कहा कि वे इस आदेश से डरने वाली नहीं है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने राज्य में चल रहे नर्सों के हड़ताल व आंदोलन को खत्म करने के लिए एस्मा लगाने का आदेश जारी कर दिया हे। नर्सों की हड़ताल को अवैध करार देते हुए उन्हें काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा एस्मा का आदेश जारी होते ही सैकड़ों नर्सें अपने कामों पर लौट गई हैं। लेकिन नर्सेस संघ की हजारों नर्सें अभी भी हड़ताल पर डटी हुई है। संघ ने स्पष्ट किया कि वे इस आदेश से डरने वाली नहीं है और अपनी मांगों पर अडिग है। इधर शासन का कहना है कि लगातार समझाईश के बाद भी नर्सें काम पर नहीं लौट रही हैं, इससे आवश्यक सेवाएं बाधित हो रही है। मरीज परेशान हो रहे हैं। आवश्यक सेवाओं में काम करने से इंकार करने पर अब संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि ग्रेड-पे 4600 रूपए करने, ग्रेड-2 के दर्जे के लिए चरणबद्ध आंदोलन कर रही नर्सों ने अन्य मांगों को लेकर अपनी हड़ताल शुरू की है।
::/fulltext::रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांगे्रस के संस्थापक अजीत जोगी मेदांता अस्पताल गुडग़ांव में भर्ती हैं । जहां जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। अजीत जोगी को निमोनिया था और कल रात उन्हें वेंटीलेटर-सपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस से रायपुर से मेदांता अस्पताल गुडग़ांव लाया गया।
क्या कहती है उनकी हेल्थ रिपोर्ट
मेदांता से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनके सभी पैरामीटर जैसे पल्स, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट आदि सामान्य हैं। वे पूरी तरह सचेत और सजग हैं। अत: अब उन्हें वेंटीलेटर-सपोर्ट से निकालने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जोगी की स्थिति स्थिर बनी हुई है। सेकेंडरी (दुबारा) इन्फेक्शन से उनको बचाने के लिए अस्पताल द्वारा सभी आगंतुकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। अगले 24 घंटों में मेदांता अस्पताल के सभी विभागों के अध्यक्षों द्वारा अजीत जोगी की चिकित्सकीय जांच की जायेगी। ये जानकारी डॉ रमन जोगी (एम डी) जोगी के निजी चिकित्सक ने दी।
मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में दुआओं का दौर जारी
अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य की जनता से कहा था कि बड़े जोगी को अब दुआओं की दरकार है। ऐसे में बुधवार को सुबह से ही प्रदेश के तमाम मंदिरों में जोगी समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला। राजधानी के कटोरा तालाब काली मंदिर, कालीबाड़ी के काली मंदिर, बूढ़ेश्वर महादेव, हाटकेश्वर महादेव, महामाया मंदिर समेत तमाम दूसरे मंदिरों में भी समर्थकों ने उनकी सलामती के लिए दुआएं की। ईधर बिलासपुर जिले के रतनपुर महामाया मंदिर , गोल बाजार बालाजी मंदिर के साथ साथ लुतरा शरीफ दरगाह में भी दुवाओ का दौर जारी हैं के तो वहीं माह-ए रमज़ान में मुस्लिम भाइयों ने भी उनकी सलामती के लिए दुआएं की। बड़ी तादाद में लोग गिरिजा घरों में भी पहुंचे और अजीत जोगी की सलामती के लिए प्रार्थना की।
::/fulltext::रायपुर। राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णयानुसार 23 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना सूची जारी की गई है। इसमें कुछ टीआई के स्थानांतरण आदेश में संशोधन किया गया है। पीएचक्यू से जारी आदेशानुसार टीआई हेमप्रकाश नायक को रायपुर जिले से धमतरी जिले में स्थानांतरित किया गया था, इसमें संशोधन करते हुए उन्हें जिला दुर्ग भेजा गया है। इसी तरह टीआई गोपाल सिंह धुर्वे को पूर्व में जिला रायगढ़ से सुकमा स्थानांतरित किया गया था। इस आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें अब सूरजपुर भेजा गया है। इ सी तरह से अन्य निरीक्षकों में राकेश कुमार भोई को रायपुर से दुर्ग, नरसिंग दास साहू रायपुर से कबीरधाम, समय लाल नागेन्द्र सरगुजा से राजनांदगांव, गौरव तिवारी रायपुर से दुर्ग, विजय कुमार ठाकुर, कोरबा से दुर्ग, रामचरण राम बिलासपुर से सूरजपुर, अवधेश कुमार मिश्रा महासमुंद से मानवाधिकार आयोग रायपुर, नटवर सिंग नेताम धमतरी से राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी, नरेश कुमार पटेल दुर्ग से रायपुर, भागीरथी धु्रव बलौदाबाजार से कोण्डागांव, आशाराम नुरेटी रायपुर से कोण्डागांव, हंसराज गौतम मुंगेली से कोण्डागांव, विनोद कतलम रायगढ़ से कोरबा, धनीराम मांझी महासमुंद से रायगढ़, संजय कुमार सिंह रायपुर से बिलासपुर, सतीश सिंग गहिरवार रायपुर से बिलासपुर, मोहम्मद कलीम खान रायपुर से बिलासपुर, विनोद कुमार मंडावी राजनांदगांव से जांजगीर-चांपा, कुमारी अंजू चेलक राजनांदगांव से बिलासपुर, इंद्रभूषण सिंह कोरबा से जांजगीर-चांपा, दुर्गेश कुमार शर्मा जगदलपुर से कोरबा स्थानांतरित किया गया है।
::/fulltext::