Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
लगभग 59 हजार से अधिक किसानों को 80.96 करोड़ का धान का बोनस, डॉ. सिंह सम्बलपुर में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, एक लाख 16 हजार से अधिक परिवारों को मिलेंगे आबादी पट्टे.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान गुरूवार 31 मई 2018 को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर में आयोजित आमसभा में 152 करोड़ 57 लाख रूपए लागत के 52 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह इनमें 91 करोड़ 38 लाख रूपए लागत के 24 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 61 करोड़ 18 लाख रूपए लागत से बनने वाले 28 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। डॉ. सिंह इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं में 70 हजार 934 किसानों को फसल बीमा के अंतर्गत 155 करोड़ 86 लाख रूपए की बीमा राशि, जिले के 59 हजार 805 किसानों को 80 करोड़ 96 लाख रूपए का धान बोनस और एक लाख 16 हजार 802 परिवारों को आबादी पट्टे वितरित करेंगे। इन परिवारों में एक लाख 6 हजार 802 ग्रामीण परिवार और 9268 नगरीय क्षेत्र के परिवार शामिल हैं। डॉ. सिंह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक हजार हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उसमें 73 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से 54 गांवों में मीठा जल प्रदाय हेतु समूह जल परियोजना, 3 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से ग्राम कुरा एवं चंदनू में 33/11 के.व्ही. क्षमता का विद्युत उप केन्द्र, 2 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 करोड़ सात लाख रूपए की लागत से नवागढ़ में नवीन आई.टी.आई भवन, लगभग 51 लाख रूपए की लागत से सम्बलपुर में निर्मित मिनी स्टेडियम, लगभग 36 लाख रूपए की लागत से नवागढ़ में बना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन, 31 लाख रूपए की लागत से नवागढ़ में मनरेगा भवन, लगभग 25 लाख रूपए की लागत से नगर पंचायत मुख्यालय मारो में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भवन एवं 19 लाख रूपए की लागत से सम्बलपुर में निर्मित अटल समरसता भवन शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आमसभा में जिन कार्याें का शिलान्यास करेंग,े उसमें 17 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से सकरी नहर फेस-दो की मुख्य नहर एवं शाखा नहरों का रिमॉडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के कार्याें का भूमिपूजन, 7 करोड़ 59 लाख रूपए से केसला-योगीदीप-खम्हरिया मार्ग में हॉफ नदी पर बनने वाला पुल, 6 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाला हेमाबंध-भंवरदा-अमलीडीह मार्ग, 2 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से अंधियाखोर-मरका मार्ग में पुल निर्माण, 2 करोड़ चार लाख रूपए की लागत की हाथाडाडू से कामता सड़क, 1 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से कोसा से करचुवा तक बनने वाला पहुंच मार्ग, 68 लाख रूपए लागत से गिधवा-परसदा आरक्षित पक्षी विहार परियोजना, 46 लाख 72 हजार रूपए की लागत से सम्बलपुर में बनने वाला बस स्टैण्ड शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस अवसर पर एक हजार श्रमिकों को सायकल, 50 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, 200 श्रमिकों को औजार व सुरक्षा उपकरण, 10 मोटराइज्ड ट्राय सायकल, पांच किसानों को उद्यानिकी विभाग की ओर से 6 लाख रूपए की अनुदान राशि, 15 ग्रामों की शालाओं को 30 टेबलेट, सात लोगों को श्रवण यंत्र, 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास अधिकार पत्र, 50 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रमाण पत्र, 10 हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड एवं पांच कुम्भकारों को इलेक्ट्रॉनिक चॉक का वितरण करेंगे।
लगभग 27 हजार परिवारों को मिलेंगे आबादी पट्टे, विभिन्न योजनाओं में 59 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिलेगी 51 करोड़ रूपए की सामग्री और सहायता राशि.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान कल 30 मई को राजनांदगांव जिले के छुईखदान में आयोजित आम सभा में लगभग 391 करोड़ रूपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह इनमें से लगभग 126 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 59 हजार 162 हितग्राहियों को लगभग 51 करोड़ रुपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक का वितरण भी करेंगे। डॉ. सिंह जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे, उनमें लगभग 59 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित प्रधानपाठ बैराज, लगभग 39 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से कराए गये पिपरिया जलाशय की नहर लाइनिंग कार्य, लगभग 13 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से राजनांदगांव-कवर्धा-पोड़ी मार्ग में कर्रा नाले पर बने उच्चस्तरीय पुल, लगभग 3 करोड़ 96 लाख रुपए में निर्मित कोर्रा से कुटेलीखुर्द होते हुए पदमावतीपुर सड़क तथा 2 करोड़ 83 लाख रुपए से निर्मित पथर्रा-कालेगोंदी सड़क के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री जिन कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे उनमें लगभग 31 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से बनने वाली खैरागढ़ बायपास मार्ग, 25 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से छुईखदान बकरकट्टा मार्ग पर निर्मित उच्चस्तरीय पुल, दाऊचौरा खैरागढ़ ढारा तक मार्ग नवीनीकरण कार्य और लगभग 10 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले टींगामाली-लक्षना-कटेमा सड़क का कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3763 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 600 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों को 2500 साइकिल, 1500 औजार एवं 1500 सुरक्षा उपकरण तथा अन्य सामग्री, श्रमिक परिवारों के 5550 बच्चों को नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति , पाँच हितग्राहियों को ई-रिक्शा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के अंतर्गत 13 हजार 478 परिवारों को स्मार्ट कार्ड और बिहान (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के महिला स्व-सहायता समूहों को 53 लाख रुपए का ऋण वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 27 हजार 478 परिवारों को आबादी पट्टा और किसानों को धान बोनस के प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। ज्ञातव्य है कि राजनांदगांव में हुई आम सभा में मुख्यमंत्री ने धान बोनस के रूप में खैरागढ़ विकासखण्ड के 10 हजार 149 किसानों को 11.39 करोड़ रुपए तथा छुईखदान विकासखण्ड के 12 हजार 503 किसानों को 15 करोड़ 09 लाख रुपए की राशि का ई-ट्रासंफर कर किसानों के खाते में भुगतान किया था। इनमें पांच किसानों को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
::/fulltext::