Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायगढ़- हाल ही में आईएएस की नौकरी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले ओमप्रकाश चौधरी आज जब खरसिया पहुंचे, तो उनका जोरशोर से स्वागत किया गया. चौधरी लंबे काफिले के साथ अपने गृहग्राम पहुंचे. जैसे ही अपनी सरजमीं पर पहुंचे, सबसे पहले जमीन पर बैठकर अपनी माटी को सिर से लगाया. बीजेपी के हो चुके चौधरी का उनके गृहक्षेत्र ने जमकर स्वागत किया.
अब तक ओमप्रकाश चौधरी एक सफल नौकरशाह के रूप में ही अपने गांव जाया करते थे. गांव के लोगों को ओपी पर फक्र था कि आम लोगों के बीच से उठकर उनका अपना देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा माने जाने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा का हिस्सा है. गांव के युवाओं के लिए ओपी किसी मिसाल से कम नहीं थे. लेकिन अब उन्होंने आईएएस की नौकरी छोड़ सियासी सफर का रास्ता चुना है. लिहाजा एक नए अंदाज में ओपी जब अपने क्षेत्र, अपने लोगों के बीच पहुंचे, तो स्वागत का अंदाज भी जुदां रहा. लोगों का हुजूम ओपी के स्वागत के लिए आतुर था. इस बार स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ ने ओपी सर को ओपी भैया बना दिया. ओमप्रकाश चौधरी ट्रेन से रायगढ़ के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान तिल्दा, भाठापारा, बिलासपुर, अकलतरा, सक्ती में उनका बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान ओपी ने कहा कि-
सुकमा । चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बीच सुकमा से एक बड़ी खबर आ रही है। IED ब्लास्ट में चार जवान जख्मी हो गये हैं। घटना सुकमा के दोरनापाल क्षेत्र की है, जहां रूटिंग सर्चिंग पर निकले पुलिस जवान IED की चपेट में आ गये, जिसमें 4 जवान जख्मी हो गये। सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं। इधर घटना के बाद जवानों को अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक तीन जवान को मामूली चोट आयी है, जबकि एक जवान की हालत गंभीर है।
घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पार्टी को रवाना किया गया है, वहीं इलाके में सर्चिंग अभियान को भी तेज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जवानों की टीम फुलबगड़ी थाने से रूटिन सर्चिंग पर निकली थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जवानों की पहले प्राथमिक उपचार के लिए लाया जायेगा और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें रायपुर रेफर किया जायेगा।
::/fulltext::रायपुर. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है. उन्होंने राजनीतिक दलों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है. वही न्यू सर्किट हाउस में मतदाता जागरूकता के लिए लगाए प्रदर्शनी का उन्होंने शुभारंभ किया. इस दौरान जब वो प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे थे तो तभी वो आईएएस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू पर नाराज हो गए. उन्होंने प्रदर्शनी के दौरान वीवीपीएटी गवर्नेंस से संबंधित किताबें और ब्राऊसर नहीं होने पर सुब्रत साहू को टोका. मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुब्रत साहू पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल किया कि वीवीपीएटी को लेकर यहाँ क्या हो रहा है? ये सबसे ज्यादा प्रायोरिटी वाली चीजें हैं, इसे यहाँ होना चाहिए. जिस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत सुब्रत साहू पर नाराजगी जता रहे थे उस समय वहा निर्वाचन से जुड़े कई अधिकारी भी मौजूद थे. दरअसल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने उन्हें कहा था कि, अभी यहाँ सारी चीजें नहीं है अलग से रखवा दी जाएगी. साहू के इसी बात पर ओपी रावत काफी नाराज हो हुए.
क्या है वीवीपीएटी ?
रायपुर- एयरपोर्ट के करीब बिजली गिरने से एटीसी में आई खराबी के बाद फ्लाइट की लैडिंग और टेकआॅफ नहीं हो पाने की वजह से केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा दिल्ली नहीं उड़ सके. नड्डा आज शाम पौने आठ बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने वाले थे. फ्लाइट रद्द होने की वजह से उन्हें रायपुर में ही रूकना पड़ा. दरअसल जे पी नड्डा ट्रांसिज विजिट पर छत्तीसगढ आए हुए थे.
आज सुबह वह दिल्ली से रायपुर के रास्ते ओडिशा के बलांगीर गए थे, जहां मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन किया जाना था. बलांगीर से वापस दिल्ली जाने के लिए जे पी नड्डा रायपुर आए थे. चूंकि उनकी फ्लाइट में तकरीबन चार घंटे का वक्त था, लिहाजा नड्डा बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर चले गए. कार्यालय में थोड़ी देर आराम करने के बाद नड्डा दिल्ली जाने के लिए तैयार थे, लेकिन फ्लाइट रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि नड्डा अब कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अलका लांबा भी रायपुर में फंसी