Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर . राज्य सरकार की संस्था छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के अधिकारियों ने बताया कि संचार क्रांति योजना के तहत हितग्राहियों को दिए जा रहे मोबाइल फोन सेट पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप है और पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोरबा के एक हितग्राही को दिए गये स्मार्टफोन (आईएमईआई-911634300374240) और कबीरधाम के एक हितग्राहियों को दिए गए स्मार्टफोन (आईएमईआई – 911633552370781) के फटने की शिकायत मिली थी। दोनों जिलों के प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों हितग्राहियों के मोबाइल सेट रिप्लेस कर दिए और क्षतिग्रस्त फ़ोन को विश्लेषण के लिए माइक्रोमैक्स की प्रयोगशाला में भेजा, जहां तकनीकी परीक्षण में मोबाइल की स्क्रीन में बाहरी क्षति होना पाया गया। कोरबा के हितग्राही के मोबाइल फटने की शिकायत की तकनीकी जाँच करने पर बैटरी जली हुई नहीं पाई गयी और पूर्णतः कार्यशील अवस्था में है।
उनकी मोबाइल की बैटरी, उसका चार्जिंग पॉइंट और अन्य उपकरण भी पूर्णतः सुरक्षित मिले। कबीरधाम के हितग्राही के मोबाइल की बैटरी में जलने के निशान पाए गये हैं परतु वो बैटरी के सर्किट (पीसीबी) से दूर हैं.गौरतलब है कि बैटरी जलने की अवस्था में सबसे पहले सर्किट (पीसीबी) जलता है। अतः स्पष्ट है कि दोनों जगहों में बैटरी ना तो जली है और ना फटी है। इन दोनों मोबाइल सेट के स्क्रीन टूटने की घटना बाहरी क्षति है। इसका मोबाइल की सुरक्षा और गुणवत्ता से कोई सम्बन्ध नहीं है। चिप्स के अधिकारियों ने संचार क्रांति योजना के तहत वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्वतंत्र संस्थाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार परीक्षण कराने के बाद स्मार्टफोन का वितरण जा रहा है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अन्तर्गत कार्यरत एसटीक्यूसी (स्टैण्डराईजेशन टेस्टिंग एण्ड क्वालिटी सरटिफिकेशन) के द्वारा स्मार्ट फोन के समस्त कंपोनेंट्स का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण वितरण के पूर्व कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि वितरित फोन की बैटरी भी बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स) द्वारा प्रमाणित की गई है। तकनीकी अधिकारियों के अनुसार मोबाईल फोन को अधिक समय तक चार्ज किए जाने, अमानक अथवा गलत चार्जर का उपयोग करने, घर में अर्थिंग की समस्या होने, बैटरी के आसपास अत्यधिक नमी होने अथवा मोबाईल फोन के पानी में सम्पर्क में आने से ही बैटरी के फटने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। माइक्रोमैक्स द्वारा बताया गया कि मोबाइल को ज्यादा देर तक ओवर चार्जिंग न करे। जरूरत नहीं होने पर इंटरनेट चलाने के लिए उपयोग होने वाले डाटा फंक्शन को बंद कर रखें। इसके साथ ही मोबाइल को सीधे बिजली के तारों से कनेक्शन लेकर चार्ज न करें। मोबाइल में किसी भी तरह की तकनिकी खराबी या मोबाइल संचालन के लिए सही जानकारी लेने माइक्रोमैक्स कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर में संपर्क किया जा सकता है।
चिप्स के अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्काई योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग साढ़े तीन लाख स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है। फोन की गुणवत्ता के संबंध में अभी तक कहीं से किसी प्रकार का शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पूरे देश में इस मॉडल के 30 लाख से ज्यादा फोन की बिक्री हो चुकी है और उनमें किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि वितरण से पूर्व फोन की गुणवत्ता की मान्यता प्राप्त संस्थाओं से जांच कराई गई है। स्मार्टफोन के उपयोग में आने वाले कंपोनेट्स का आरओएचएस (रिस्ट्रिक्शन ऑफ हेजर्डस मटेरियल्स) प्रमाणीकरण वितरण से पूर्व प्राप्त किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी द्वारा फोन निर्माण के पूर्व ’डिवाइस क्वालिफिकेशन टेस्ट’ तथा निर्माण के बाद ’प्रोडक्शन लाईन टेस्टिंग ’भी कराया गया है।
::/fulltext::रायपुर। जोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस के तेज तर्रार युवा नेता विनोद तिवारी ने साथ छोड़ दिया है। जोगी कांग्रेस के य़ूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी हैं। आज भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर बिनोद तिवारी ने कांग्रेस पार्टी में लौटने की घोषणा की।
बिनोद तिवारी ने कहा कि जोगी कांग्रेस पार्टी भाजपा को जीताने और कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है, इसलिए वो अपनी पुरानी पार्टी में लौट रहे हैं। आपको बता दें कि बिनोद तिवारी जोगी कांग्रेस से टिकट के भी प्रबल दावेदार थे, हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया था। बिनोद तिवारी को जोगी कांग्रेस का बड़ा स्तंभ माना जाता था। बिनोद तिवारी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस ने कई बड़े कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्व किये थे।
हालांकि पिछले कुछ महीने से बिनोद तिवारी की ज्यादा सक्रियता जोगी कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं देखी जा रही है। अटकलें लग रही थी, वो पार्टी गतिविधियों और उपेक्षा से थोड़ा नाराज चल रहे थे। अमित जोगी के बेहद करीबी में बिनोद तिवारी की गिनती होती थी। वो यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के भी सक्रिय सदस्यों में रहे थे।
::/fulltext::जगदलपुर. विगत दिनों बस्तर जिला के 211 शिक्षाकर्मियों को जिला पंचायत द्वारा दी गई पदोन्नति को अचानक डायरेक्टर पँचायत द्वारा जारी आदेश के तहत डिमोशन कर पुनः उनके पुराने स्थान पर भेज दिया गया था,जिसका विरोध शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिला इकाई ने किया था और प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र दुबे से सलाह लेकर लामबंद हो हाईकोर्ट जाकर डिमोशन आदेश के विरुद्ध स्टे प्राप्त कर लिया है। हाईकोर्ट ने उपरोक्त डिमोशन पर रोक लगाते हुए पदोन्नत पद पर यथावत रखने की बात कही है। हाईकोर्ट से स्टे मिलने पर जिले के शिक्षाकर्मियों ने एक भव्य आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि सन्तोष बाफना विधायक जगदलपुर,अध्यक्षता जबिता मण्डावी अध्यक्ष जिलापंचायत, विशेष अतिथि विरेन्द्र दुबे प्रांताध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ छग, चन्द्रशेखर तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष , जितेन्द्र शर्मा प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी, घनश्याम पटेल कार्यकारिणी सदस्य,राजेश यादव जिला सचिव धमतरी एवं विकासखण्ड शिक्षाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संविलियन की सौगात मिलने पर जिला के शिक्षाकर्मियों ने शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र यादव के नेतृत्व में शासन का आभार मानते हुए उपस्थित विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष से आग्रह किया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री जी वेतन विसंगति को दूर कर, 8 वर्ष का बन्धन हटाते हुए तथा समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान और लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर इन समस्याओं का भी समाधान कर दिया जावे। जोगेन्द्र यादव ने अपने स्वागत भाषण में प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र दुबे का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे जिले के शिक्षाकर्मियों पर आई मुसीबत के समय दुबे जी ने मार्गदर्शन प्रदान किया और हमारी पदोन्नति को यथावत बनाये रखने का मार्ग प्रशस्त किया।
विधायक बाफना ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक प्रत्येक गांव का नब्ज जानते है,गांव के लोग अपनी समस्याओं पर सलाह लेने शिक्षकों के पास ही जाते है। शिक्षक बुद्धजीवी होते हैं इसलिए हमारी सरकार ने शिक्षाकर्मियों को संविलियन प्रदान कर शिक्षक की गरिमा प्रदान की है और जिन समस्याओं का समाधान होना बाकि है वह भी मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जावेगा। जिला पंचायत अध्यक्षा जबिता मण्डावी ने संविलियन प्राप्ति और पदोन्नति यथावत रखने हेतु मिले स्टे के लिए उपस्थित शिक्षाकर्मियों को बधाई दी और जिला पंचायत द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान की।
प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने सर्वप्रथम संविलियन हेतु शासन को धन्यवाद दिया गया वहीं वेतन विसंगति,वर्ष बन्धन को हटाने की मांग की, समयमान/क्रमोन्नति को प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार बताते हुए कहा कि इसे अविलम्ब प्रदान करते हुए वेतन निर्माण किया जाना चाहिए,अनुकम्पा नियुक्ति संवेदना का विषय है अतः समस्त लम्बित अनुकम्पा नियुक्तियां तत्काल देनी चाहिए हम उपरोक्त मांगो का सकारात्मक ढंग से समाधान हेतु सतत प्रयासरत है। कोई भी कार्य तभी परिणाम देगा जब एकजुटता रहेगी इसलिए हम वर्तमान में समस्त संगठनों के बीच समरसता स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए 2 सितम्बर को रायपुर में “हमारी भी सुनो सरकार” के नाम से एक समरसता संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी/Lb शिक्षक संगठनों के नेतृत्वकर्ताओं,मीडिया हाउस,प्रशासनिक अधिकारी गण,शिक्षाविदों तथा समस्या से पीड़ित और प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी सम्मलित होंगे।
विशेष अतिथि चन्द्रशेखर तिवारी और प्रवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने संविलियन अर्थात शासकीयकरण से होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए सम्बोधित किया कि संविलियन से प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के सुखमय और सुरक्षित जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है और हम अभी इसके क्रियान्वयन और पूर्णता को प्राथमिकता प्रदान करते हुए जो मांगे पूर्ण नही हो पाई है उन्हें पूर्ण करने हेतु अपने सार्थक प्रयासों को जारी रखे हुए हैं। प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के मंशानुरूप समस्त नेतृत्वकर्ताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास भी जारी है।
जगदलपुर के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जोगेन्द्र यादव,केदारनाथ शर्मा,उपेंद्र अग्निहोत्री,मिलिंद पटेल, तुलेश पांडेय,वीरेंद्र पांडेय,सौरभ देवांगन,रमाकांत साहू,धन साय नाग,पारस कुमार यदु, भूहेेंद्र कश्यप, भूपेश पाणिग्रही,भोला पांडेय,सुनील देवंगन,उत्तरा गिरी,विजय चन्द्राकर,संगीता देवनाथ,बसंत यादव, नरेंद्र कश्यप,महेंद्र दास,ऋतु अग्निहोत्री,बिंदिया नाग एवं सैकड़ो शिक्षाकर्मियों ने सहभगिता प्रदान की।
::/fulltext::कांकेर. जिले के कोयलीबेड़ा विकास खण्ड अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जहां पर जर्जर स्कूल भवन होने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं को टपकते पानी में छाता पकड़ बैठकर पढ़ाई करना पड़ रहा है.
पखांजूर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला ग्राम पंचायत जबेली के आश्रित गांव चिहरीपारा में लगभग 30 बच्चे पढ़ाई करते हैं, स्कूल भवन की स्थिति ऐसी है कि बरसात में बच्चे खड़े-खड़े छाता के सहारे पढ़ाई करते हैं. स्कूल छत से पानी टपकता है. जिसके चलते परिसर में पानी भर जाता है. जिससे स्कूली छात्र छात्राओं और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल तक पहुंचने के लिए भी स्कूली छात्र छात्राओं को खेत के मेढ़ में चल कर स्कूल पढ़ाई करने पहुंचना पड़ता है.
स्कूल भवन वर्ष 2009 में बना था और उसी साल छत से पानी टपकना शुरू हो गया था. जिसका खामियाजा इस स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को उठाना पढ़ता है. वहीं आधा अधूरा निर्माण कर शौचालय को छोड़ दिया गया. बच्चे शौच के लिए जंगल का सहारा लेना होता है ऐसे में देखा जाये तो स्कूल की व्यवस्था सुविधा जैसे कुछ भी नहीं जिससे स्कूल के बच्चे के साथ साथ शिक्षकों को भी काफी परेशानी का सामना कर रहा हैं.
सपन मंडल प्रधान अध्यापिका चिहरी पारा का कहना है कि माध्यमिक शाला में 15 बच्चे, प्राथमिक शाला में 16 बच्चे पढ़ते हैं. भवन से पानी टपकने से भारी परेशानी होती है, स्कूल के अंदर पानी भर जाता है जिससे बच्चे बैठ नहीं पाते हैं,छाता लेकर खड़े खड़े करवाते हैं पढ़ाई, कई बार उच्च अधिकारी को शिकायत किया गया पर आज तक किसी ने सुध नहीं ली.
साथ ही शिक्षिका चपला बैरागी ने बताया कि हर साल बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्कूल के अंदर पानी भराव के चलते खड़े खड़े छाता के सहारे पड़ते हैं. कई बार उच्च अधिकारी को जानकारी दिया गया मगर अब तक ठीक नही करवाया गया है.
::/fulltext::