Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की और कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
सुकमा। पिछले करीब 1 हफ्ते से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। खास कर राज्य के दक्षिणी हिस्से बस्तर में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। यहां भी आंध्र की सीमा से लगे सुकमा हिस्से में बाढ़ के हालात हैं। शबरी नदी का बैक वॉटर शहर और हाइवे की ओर रूख कर रहा है। यहां से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एक कैनाल की तरह नजर आ रहा है। और तो और यहां हाइवे पर वाहनों के पहिए थमने के बाद नाव चल रही है। ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई नदी हो या फिर केरल का कोई बाढ़ग्रस्त क्षेत्र।
हाइवे पर पानी भरा होने की वजह से वाहन एक ओर खड़े हो गए हैं। अब आगे का रास्ता तय करने के लिए लोग हाइवे पर ही नाव की सवारी कर रहे हैं। जगदलपुर में शबरी व इंद्रावती नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद अब उतार पर है।
कोंटा से सुकमा के बीच करीब दो किमी तक रायपुर-कोंटा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर इतना पानी भरा हुआ है कि उस पर नाव चल रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की और कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। जगदलपुर से विजयवाड़ा का मार्ग भी बाढ़ की वजह से बंद है।
::/fulltext::रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बुधवार रात को रायपुर पहुंची। रायपुर में कलश यात्रा के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जब अस्थि कलश यात्रा भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची तो श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मौजूद रमन सिंह सरकार के दो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ठहाके लगाते दिखे।
दोनों मंत्रियों की इस शर्मनाक हरकत को देखकर बगल में बैठे भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बेहद असहज हो गए और तुरंत उन्हें फटकार लगाई। इसके बाद मंत्री चुप हो गए, लेकिन तब तक उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो चुकी थी।
दरअसल कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे अजय चंद्राकर ने राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को मोबाइल पर कोई क्लिपिंग दिखाई। इसके बाद दोनों मंत्री किसी बात को लेकर हंस पड़े। इसी दौरान चंद्राकर टेबल ठोकते हुए ठहाके लगाते नजर आए। इसमें बृजमोहन ने भी उनका साथ दिया।
कांग्रेस ने बताया अशोभनीय कृत्य : इस घटना पर कांग्रेस ने भाजपा के मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए इसे अशोभनीय कृत्य बताया। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि शोकसभा के मंच पर ऐसा होना अशोभनीय है। कितना आडंबर और दिखावा है, यह दिख रहा है। इसी घटना पर भाजपा के मंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, मंच पर सहज बातें हो रही थीं।
रायपुर। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेश के प्रमुख सिंचाई जलाशयों में औसतन 77.32 प्रतिशत जल भराव हो गया है। जल संसाधन विभाग के राज्य डाटा सेंटर द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह की स्थिति में प्रदेश के प्रमुख 43 सिंचाई जलाशयों में 4 हजार 894 मिलियन घनमीटर पानी भरा है, जबकि इन जलाशयों की पूर्ण क्षमता छह हजार 329 मिलियन घनमीटर की है।
दुर्ग जिले के खपरी तथा बस्तर जिले के कोसारटेडा जलाशय शत-प्रतिशत भर गए हैं। इसके अलावा सिकासेर जलाशय में 91.12 प्रतिशत, गंगरेल बांध में 96.30 प्रतिशत तथा सोंढूर बांध 90.78 प्रतिशत जल भराव हो गया है।
ऐसी है प्रदेश के जलाशयों की स्थिति
संसाधन विभाग के स्टेट डाटा सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार आज 22 अगस्त की सुबह तक मिनीमाता बांगो बांध 81.70 प्रतिशत, तांदुला जलाशय 68.91 प्रतिशत, दुधावा जलाशय 76.17 प्रतिशत, खारंग जलाशय 72.48 प्रतिशत, माड़मसिल्ली जलाशय 53.56 प्रतिशत, कोडार जलाशय 40.52 प्रतिशत, मनियारी जलाशय 72.17 प्रतिशत, खरखरा जलाशय 60.40 प्रतिशत, गोंदली जलाशय 60.13 प्रतिशत, परालकोट जलाशय 57.35 प्रतिशत, छिरपानी जलाशय 59.78 प्रतिशत, श्याम जलाशय 86.22 प्रतिशत, पिपरियानाला जलाशय 32.86 प्रतिशत, बल्लार जलाशय 13.27 प्रतिशत, सुतियापाट जलाशय 89.68 प्रतिशत तथा मोंगरा बैराज जलाशय 68.83 प्रतिशत भरा है।
::/fulltext::