Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली . मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का ‘मानसून हंगामा’ कल से शुरू हो रहा है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ता अपने पुराने फीचर फोन को महज 501 रुपए में बदलकर नया जियोफोन पा सकते हैं। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इसकी शुरुआत 20 जुलाई की शाम पांच बजकर एक मिनट से होगी। इसके तहत ग्राहक 501 रुपए में किसी भी कंपनी का पुराना फीचर फोन नये जियोफोन के मौजूदा माडल से बदल सकेंगे। कंपनी ने कहा कि नये जियोफोन में उपभोक्ता फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में उपभोक्ताओं को गूगल मैप्स की भी सुविधा उपलब्ध होगी। कंपनी ने कहा कि ये सारे एप 15 अगस्त से उपलब्ध होंगे। किसी भी फीचर फोन में इस तरह के एप पहली बार उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने कहा कि नया जियोफोन वॉयस कमांड समर्थित है। इस सुविधा से पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को भी सहुलियत होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस फोन का एलान इस महीने 41वीं एजीएम में किया था। इसके फीचर्स एजीएम में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने दिखाए थे। इस 501 रुपए के ऑफर के बाद अब जियो फोन प्रभावी तौर पर फ्री नहीं रहेगा। अगर आप एक्सचेंज से नया जियो फोन खरीदते हैं तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। अगर आपको अपना पैसा वापस चाहिए तो आपको 1500 रुपए देकर ही जियो फोन खरीदना होगा। इसके लिए एक्सचेंज ऑफर मान्य नहीं है। जियो के नए फोन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आप जियो की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन इस फोन के लिए कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और एरिया का पिन कोड देना होगा।
::/fulltext::गुजरात में अरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाली और एमबीबीएस में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी युवती ने जैन साध्वी की दीक्षा ग्रहण कर अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है। इस दौरान उन्होंने सांसारिक सुखों के त्याग के रूप में अपने केश दान किए और श्वेत वस्त्र धारण कर लिए। खबरों के मुताबिक, एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखने वाली और एमबीबीएस में गोल्डमेडलिस्ट 28 वर्षीय हिना हिंगड ने पूरे विधि विधान के साथ सांसारिक सुखों का परित्याग कर बुधवार को जैन साध्वी बन अध्यात्म का रास्ता अपनाया लिया। वे अब साध्वी श्रीविशारदमाला के नाम से जानी जाएंगी।
उन्होंने आध्यात्मिक गुरु आचार्य विजय यशोवर्मा सुरेश्वरजी महाराज से दीक्षा ली। वे 12 साल से अपने परिवार को इसके लिए मना रही थीं, क्योंकि वे एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए उनके परिवार को यह फैसला मंजूर नहीं था। हालांकि बाद में परिवार ने उनकी बात मान ली। उन्होंने दीक्षा के लिए जरूरी 48 दिनों का ध्यान गुजरात के पालिताणा में किया। हिना ने अपने पिछले जन्म में किए गए ध्यान और श्रद्धा की वजह से भिक्षु बनने का रास्ता अपनाया है। वे अपने परिवार में छह बहनों में सबसे बड़ी हैं। वे पिछले तीन साल से मेडिकल की प्रैक्टिस कर रही थीं। छात्र जीवन से ही अध्यात्म में उनकी गहरी दिलचस्पी थी।